#Ladli BehnaLatestमध्यप्रदेश

Ladli Behna Yojana10 जून को लाडली बहनों के खाते में नहीं आये पैसे तो बिल्कुल परेशान न हों, CM बोले- करें बस ये काम

Ladli Behna Yojana  10 जून को लाडली बहनों के खाते में पैसे नहीं आये तो क्या करेंगे? पात्र लाडली बहनों को बेसब्री से इंतजार है 10 जून के हो भी क्यों न आखिर उनके बैंक खाते में लाडली बहना योजना का 1000 रुपये जो आना है । कल 10 जून से 11 और 12 जून तक राशि एकाउंट में क्रेडिट होगी लेकिन अगर इसके बाद भी यह राशि न आये तो क्या करें यह प्रश्न हर फार्म जमा करने वाली महिला के मन मे है। तो इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह ने साफ किया है कि चिंता की जरूरत नही है।

इसे भी पढ़ें-  ladali behna yojana: अब अविवाहित बहनों को मिलेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ, CM शिवराज की बड़ी घोषणा

Ladli Behna Yojana में जिन महिलाओं के खाते में 10 या 11 जून 2023 को पैसे नहीं आये, उन्हें चिंता करने की जरुरत नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा जिनके खाते में पैसे नहीं आये, वो इसकी सुचना दें। अगर कोई औपचारिकता रह गई होगी तो उसे पूरा करके बाद में भी पैसा डाला जायेगा। शिवराज सिंह जी चौहान ने कहा मै हूँ आप लोगो को चिंता करने की जरुरत नहीं है, सबके खाते में पैसा डाला जायेगा।

जैसा की आप जानते होंगे Ladli Behna Yojana के अंतर्गत 10 जून 2023 को सभी पात्र महिलाओं को अपने गांव या वार्ड में शाम 5:00 बजे एकत्रित होना है क्योकि 6:00 बजे माननीय मुख्यमंत्री जी सभी से सीधे जुड़ेगे और सभी बहनो को सम्बोधित करेंगे। शाम 6 बजे के बाद पात्र महिलाओं के बैंक खाते में 1000 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी, 11 जून तक सबको पैसा मिल जायेगा।

इसे भी पढ़ें-  MP के सभी नर्सिंग कॉलेजों की CBI जांच तीन माह में करने HC के आदेश

गौरतलब है कि लाडली बहना योजना की पहली किश्त 10 जून 2023 को महिलाओं के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनों के नाम सन्देश जारी करते हुए कहा कि शाम को 6 बजे के बाद सभी महिलाओं के खाते में 1000 रूपये ट्रांसफर किये जायेंगे, तो हो सकता है 11 जून तक भी बहनो के खाते में पैसे ट्रांसफर हो।

इसे भी पढ़ें-  The Laadli Show प्यारी भांजी कुरांगी से बोले मामा शिवराज स्कूटी चाहिए तो 12वीं में अच्छे नंबरों से पास होना होगा