Latestमध्यप्रदेश

Ladli Behna Yojana कुछ घण्टे शेष, फिर महिलाओं के खातों में जमा हो जाएगा 1000 रुपये, 11 व 12 जून को भी जारी रहेगा ट्रांजेक्शन

Ladli Behna Yojana :

जैसे जैसे समय नजदीक आ रहा है प्रदेश की महिलाओं की उत्सुकता बढ़ रही है। कल शनिवार 10 जून को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी लाडली बहनों के बैंक एकाउंट में सिंगल क्लिक कर एक एक हजार रुपये ट्रांसफर करेंगें।

चूंकि कल शाम 6 बजे एक समारोह में यह किया जाएगा लिहाजा सम्भव है कि महिलाओं के खातों में यह 1000 रुपये 11 या फिर 12 जून को क्रेडिट हों। इस पर किसी भी तरह से परेशान होने की जरूरत नहीं अगर आपका नाम पात्र लाडली बहना योजना की सूची में है तो आपको पैसा जरूर प्राप्त होगा। सम्भव है कि DBT न होने से कुछ महिलाओं का पैसा न पहुंचे पर वह भी एक दो दिन में पहुंच जाएगा।

इसके लिए नगर से लेकर गांव तक कर्मचारियों की मेहनत जारी है। सरकार ने सभी पात्र महिलाओं को विश्वास दिलाया है कि उनके खाते में पैसा पहुंच जाएगा। मैटल कल से 11 या 12 जून को 1 हजार रुपये महिलाओं को मिल जाएंगे आपको बता दें कि 11 जून को रविवार होने के कारण कुछ बैंकों का ट्रांजेक्शन रुक सकता है जो अगले दिन होगा।

इसे भी पढ़ें-  चलती ट्रेन में महिला सिपाही से बर्बरता करने वाले आरोपी अनीश को STF ने एनकाउंटर में किया ढेर

10 जून को मध्य प्रदेश की सवा करोड़ लाड़ली बहनों को तोहफा मिलने वाला है। शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान संस्कारधानी जबलपुर से लाड़ली बहना योजना के लाभार्थियों के खाते में राशि जारी करेंगे। बहनें अगले दिन 11 जून को इस राशि का बैंक से आहरण कर सकेंगी। वही राजधानी भोपाल में भी योजना को उत्सवी स्वरूप दिया गया है। नवाचारों में विभिन्न चौराहों की विशेष साज-सज्जा करने की तैयारी की गई है।

इसे भी पढ़ें-  Mahangai Bhatta: चुनावी दिवाली में मिलेगा ! 47 लाख कर्मचारियों 18 फीसदी 'डीए' का एरियर

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बहनों के जीवन में ऐतिहासिक परिवर्तन लाने वाली योजना होगी। योजना के बेहतर अमल के लिए टीम मध्यप्रदेश ने जुट कर कार्य किया है। करीब सवा करोड़ बहनों को योजना का लाभ दिलवाने के लिए जिलों में किए गए प्रयास प्रशंसनीय हैं। सामाजिक संगठन, प्रशासनिक अधिकारी और जन-प्रतिनिधि मिल कर योजना को नया आयाम दे रहे हैं। योजना का अधिक से अधिक लाभ पात्र बहनों को मिले, जिससे योजना के लिए राशि अंतरण का कार्य निर्धारित तिथि 10 जून से बिना बाधा के हो जाए और बहनों को राशि प्राप्त होने लगे, इसके लिए जिलों में अनेक तरह के नवाचार भी किए गए।

इसे भी पढ़ें-  मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए Adhar Card अनिवार्य नहीं होगा