FEATUREDअजब गजब

अजब प्रेम गजब live -In Story: पढ़ें सरस्वती वेद्य की बनाई कुकर में भुर्जी, गजब की लिव स्टोरी है 56 के प्रेमी की

अजब प्रेम गजब live -In Story: पढ़ें सरस्वती वेद्य की बनाई कुकर में भुर्जी, गजब की लव स्टोरी है 56 के प्रेमी की। लिव-इन पार्टनर के टुकड़े कर उन्हें उबालने और मिक्सी में पीसकर कुत्तों को खिलाने के मामले में नया खुलासा हुआ है। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, 56 वर्षीय हत्यारे मनोज साने (Manoj Sane) ने पुलिस को बताया है कि वह एचआईवी पीड़ित है। पुलिस (Mumbai Police) हत्यारे के इस दावे की जांच करने की कोशिश कर रही है।

बर्बर हत्यारे ने पुलिस को बताया है कि पिछले कई सालों से इस बीमारी से पीड़ित होने के कारण ही उसने अपने लिव-इन पार्टनर से शादी नहीं की। उसने पुलिस से यह भी दावा किया कि उसने पीड़िता से कभी शारीरिक संबंध नहीं बनाए, लेकिन वह उससे बहुत प्रेम करता था।

सरस्वती और मनोज की प्रेम कहानी

पीड़िता का नाम सरस्वती था। वह 2010 में अहमदनगर से मुंबई आई थी। यह दोनों तेरह साल पहले वाशी स्थित एपीएमसी मार्केट में मिले थे। आरोपित पश्चिमी बोरीवली के बभाई नाका स्थित राशन आफिस में काम करता था। वह उसे घरेलू सहायिका के रूप में अपने घर ले आया।
कुछ साल उसने उसे बोरीवली में एक किराए के मकान में भी रखा, लेकिन उससे शादी नहीं की। पता चला है कि आरोपी ने आईटीआई से पढ़ाई की थी। बहुत साल पहले वह गोराई क्षेत्र में आरे मिल्क सेंटर चलाता था। लेकिन वन विभाग ने उसे गिरा दिया और उसका कारोबार बंद हो गया। बाद में उसने किराने की दुकान खोल ली।

 

इसे भी पढ़ें-  killed In Canada Gangster Sukha: NIA मोस्ट वांटेड सुक्खा की कनाडा में हत्या

पूरा शरीर ठिकाने लगा दिया, बचे थे बस पैर

अब तक की जानकारी के मुताबिक, मुंबई के निकट ठाणे स्थित मीरारोड निवासी 56 वर्षीय मनोज साने ने अपनी लिव-इन पार्टनर 32 वर्षीय सरस्वती वैद्य को मारकर उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। महिला के शव को ठिकाने लगाने के लिए उन टुकड़ों को कुकर में उबाला, फिर मिक्सी में पीसा और आसपास के कुत्तों को खिला दिया। पुलिस ने मनोज को गिरफ्तार कर लिया है।
पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस पहुंची तो रसोई में तीन बाल्टियों में मांस के टुकड़े और खून भरा मिला। महिला के शव का ऊपरी हिस्सा ठिकाने लगाया जा चुका था। पुलिस को बाल्टी में महिला के कटे हुए पैर मिले।

इसे भी पढ़ें-  indian railway घाट सेक्शनों के बीच इंजीनियरिंग के नायाब पुलों से गुजरते यात्रा रोमांचक बनाती वंदेभारत ट्रेन