विधायक संजय पाठक के प्रयासों को मिली बड़ी सफलता, 26 करोड़ से होगा क्षतिग्रस्त महानदी पुल का निर्माण, टेंडर जारी
कटनी। विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक के विशेष प्रयास से आज मंगलवार 6 जून को राज्य सरकार ने महानदी बरही कुटेशवर पुल के लिए 26 करोड़ रुपए स्वीकृत कर टेंडर जारी कर दिया है। जल्द ही इसका निर्माण शुरू होगा। विधायक श्री पाठक बीते 3 दिनों से क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमि पूजन कर रहे हैं। इसी दौरान इस पुल के टेंडर जारी होने की सूचना मिली जिससे लोगों में हर्ष है। विधायक श्री पाठक ने इस स्वीकृति पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद वीडी शर्मा, प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा का आभार व्यक्त किया है।
बरही कुटेश्वर मार्ग पर महानदी का पुल आवागमन के लिए अत्यंत आवश्यक था जिसे लेकर नागरिकों की समस्या को विधायक संजय पाठक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को अवगत कराया था जिसकी स्वीकृति प्राप्त हो गई थी अब टेंडर की प्रकिया भी पूरी होने के बाद जल्द ही इसका भी निर्माण शुरू होगा। क्षेत्र वासियों को इस पुल के निर्माण से आवागमन की समस्या से निजात मिलेगी।
आपको बता दें कि जिले में बरही मैहर मार्ग पर छोटी महानदी के पुल पर बने इस ब्रिज पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने सुरक्षा की दृष्टि से भारी वाहनों के आवागमन पर फिलहाल पूरी तरह रोक लगा दी थी। हालांकि पुल पर 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आवागमन के लिए बस ऑटो, ट्रैक्टर ट्राली, चार पहिया और दोपहिया वाहनों को छूट प्रदान की गई थी इससे भारी भारी वाहनों का आवागमन बन्द था जो परेशानी का सबब था। इसे लेकर विधायक श्री पाठक के प्रयासों को आज सफलता मिली।
You must be logged in to post a comment.