yol kapanıevden eve nakliyatTikTok Takipçi Satın AlKepez haberhttps://listewp.com/keçiören evden eve nakliyatonline bebek mağazasıiqos tereaistanbul saç ekimiimplantizmir saç ekimiyol kapanıevden eve nakliyatTikTok Takipçi Satın AlKepez haberhttps://listewp.com/keçiören evden eve nakliyatonline bebek mağazasıiqos tereaistanbul saç ekimiimplantizmir saç ekimi

नीतीश के सिक्योरिटीगार्ड ने सीएम आवास पर खुद को मारी गोली

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं। 2 दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जेड प्लस सुरक्षा दी गई। शनिवार देर रात उनकी सुरक्षा में तैनात गोरखा बटालियन के जवान पूजन गुरु ने अपनी बंदूक से सीने में गोली मार आत्महत्या की कोशिश की। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के जवान दौड़े, तब तक वह खून से लथपथ जमीन पर गिरा हुआ था। उसे इलाज के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया गया और मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारी को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वरीय पुलिस अधिकारी ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल घायल जवान को इलाज के लिए पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है।

इसे भी पढ़ें-  Ladli Behna Yojana शहरों में वार्ड, गांवों में पंचायत स्तर पर लगेंगे कैंप, सरकार ने फिर कहा-भटकने की जरूरत नहीं, सभी की होगी ekyc

सीएम आवास के बाहर की घटना

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर रात 11 बजे मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा में तैनात गोरखा बटालियन के जवान पूजन गुरु ने अपने एसएलआर से सीने में गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनते ही सीएम आवास में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। उस वक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अपने सरकारी आवास में आराम कर रहे थे। अचानक हुई फायरिंग के बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात स्पेशल सेल के सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और देखा कि गोरखा बटालियन का एक सिपाही खून से लथपथ जमीन पर गिरा हुआ है। उसका सरकारी हथियार भी वहीं था जिसके बाद मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारी को दी गई।

इसे भी पढ़ें-  Board paper leak case MP अब तक 22 में से 10 पेपर आउट, 19 टीचर गिरफ्तार
yashbharat

 

जवान की हालत गंभीर

घायल अवस्था में गोरखा बटालियन के जवान को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। वह मुख्यमंत्री आवास की नाइट सुरक्षा में तैनात था। फिलहाल उसे पीएमसीएच आईसीयू वार्ड में एडमिट किया गया है जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि पूजन गुरु को गोली सीने में लगी है। खून ज्यादा बह जाने से पहले उसको खून चढ़ाया जा रहा है तो मामले की जानकारी मिलते ही गोरखा बटालियन के उसके तमाम सहकर्मी और उसके परिजन अस्पताल पहुंचे।

yashbharat

 

पुलिस कर रही मामले की जांच

मामले की जानकारी देते हुए पटना के सिटी एसपी ने बताया कि पहली नजर में यह गलती से गोली लगने का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है कि आखिरकार पूरा मामला क्या था? मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा में तैनात जवान ने आखिरकार क्यों गोली मार लीय़ आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शुक्रवार को ही जेड प्लस सुरक्षा मिली है ऐसे में इस घटना ने सीएम की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं।

इसे भी पढ़ें-  Bus Accident राजकोट जा रही बस उज्‍जैन के पास पलटी, 30 यात्री घायल, 5 की हालत गंभीर
izmir escortporno izleYalova escortizmir escortpornokartal escortankara escortonline escortizmir escortizmir escortbodrum escortAntalya escortonwin girişHacklink satın alKastamonu escortMuğla Escortizmir escortporno izleYalova escortizmir escortpornokartal escortankara escortonline escortizmir escortizmir escortbodrum escortAntalya escortonwin girişHacklink satın alKastamonu escortMuğla EscortIsparta escort