तैयार हो रही है वेबसाइट

 

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) देश के सभी संरक्षित क्षेत्रों में सफारी और पर्यटन के लिए एकीकृत बुकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वेबसाइट बनवा रहा है। यह अक्टूबर में शुरू होने की उम्मीद है। हाल ही में भोपाल में आयोजित एनटीसीए की बैठक में इस पर सहमति बनी है।

ऐसे बुक किए जा सकेंगे टिकट

 

मध्य प्रदेश में टाइगर रिजर्व में सफारी के लिए पर्यटक एमपी आनलाइन और पर्यटन विभाग की वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं। जबकि दूसरे राज्य के संरक्षित क्षेत्र की सैर के लिए संबंधित पार्क की वेबसाइट पर जाना पड़ता है। एनटीसीए की बैठक में इस पर मंथन हुआ।

 

पर्यटकों को होगी सुविधा

विशेषज्ञों ने कहा कि अलग-अलग पार्क की वेबसाइट खोलने और टिकट बुक कराने की प्रक्रिया में पर्यटक परेशान होते हैं। वे आसानी के लिए दूसरे विकल्प तलाशने लगते हैं। पर्यटकों की सहजता के लिए देशभर के संरक्षित क्षेत्रों के टिकट बुक करने के लिए एकीकृत वेबसाइट पर सहमति बनाई गई।

 

इसे भी पढ़ें-  Hadsa: निर्माणाधीन अपार्टमेंट का एक हिस्सा ढहा, चपेट में आईं 5 झोपड़ियां; दो की मौत, 12 दबे

सभी टाइगर रिजर्व और नेशनल पार्क रहेंगे

 

एनटीसीए की प्रस्तावित वेबसाइट में देश के सभी टाइगर रिजर्व और नेशनल पार्क रहेंगे। इसके अलावा प्रमुख अभयारण्यों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। इनमें से किसी में भी जाने के लिए एक ही स्थान से टिकट बुक कराए जा सकेंगे।

 

अक्टूबर में वेबसाइट शुरू होने की संभावना

 

वर्षा के मौसम में एक जुलाई से तीन माह तक संरक्षित क्षेत्रों में पर्यटन बंद कर दिया जाता है, यह वन्य प्राणियों का ब्रीडिंग पीरियड माना जाता है। फिर एक अक्टूबर को पार्क खुलते हैं। संभावना जताई जा रही है कि अक्टूबर में यह वेबसाइट शुरू हो जाएगी। बता दें कि मध्य प्रदेश में छह टाइगर रिजर्व और 10 नेशनल पार्क हैं। वित्त वर्ष 2021-22 में 24 लाख से अधिक पर्यटकों ने इनकी सैर की है।