Tiger Reserve Booking पर्यटकों को मिलेगी बड़ी सुविधा एक ही वेबसाइट से हो सकेगी देशभर के टाइगर रिजर्व की बुकिंग
Tiger Reserve Booking सरकार पर्यटकों के लिए बड़ी सुविधा देने जा रही है। कान्हा, पेंच, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व हो या फिर उत्तराखंड, महाराष्ट्र, कर्नाटक का कोई संरक्षित क्षेत्र, इनके टिकट बुक कराने के लिए पर्यटकों को अलग-अलग वेबसाइटों पर जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) देश के सभी संरक्षित क्षेत्रों में सफारी और पर्यटन के लिए एकीकृत बुकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वेबसाइट बनवा रहा है। यह अक्टूबर में शुरू होने की उम्मीद है। हाल ही में भोपाल में आयोजित एनटीसीए की बैठक में इस पर सहमति बनी है।
ऐसे बुक किए जा सकेंगे टिकट
मध्य प्रदेश में टाइगर रिजर्व में सफारी के लिए पर्यटक एमपी आनलाइन और पर्यटन विभाग की वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं। जबकि दूसरे राज्य के संरक्षित क्षेत्र की सैर के लिए संबंधित पार्क की वेबसाइट पर जाना पड़ता है। एनटीसीए की बैठक में इस पर मंथन हुआ।
विशेषज्ञों ने कहा कि अलग-अलग पार्क की वेबसाइट खोलने और टिकट बुक कराने की प्रक्रिया में पर्यटक परेशान होते हैं। वे आसानी के लिए दूसरे विकल्प तलाशने लगते हैं। पर्यटकों की सहजता के लिए देशभर के संरक्षित क्षेत्रों के टिकट बुक करने के लिए एकीकृत वेबसाइट पर सहमति बनाई गई।
सभी टाइगर रिजर्व और नेशनल पार्क रहेंगे
एनटीसीए की प्रस्तावित वेबसाइट में देश के सभी टाइगर रिजर्व और नेशनल पार्क रहेंगे। इसके अलावा प्रमुख अभयारण्यों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। इनमें से किसी में भी जाने के लिए एक ही स्थान से टिकट बुक कराए जा सकेंगे।