Bhagalpur: भरभराकार गिरा अगुवानी-सुल्तानगंज पुल, 100 मीटर तक Bridge के 3 पिल्लर का हिस्सा ढहा
Bhagalpur: भरभराकार गिरा अगुवानी-सुल्तानगंज पुल, 100 मीटर तक Bridge के 3 पिल्लर का हिस्सा ढहा।
अगुवानी-सुल्तानगंज निर्माणाधीन पुल के तीन पिलर फिर गिरे। लगभग 100 मीटर तक पुल हिस्सा ढहा।
अभी तक किसी की मौत की तात्कालिक पुष्टि नहीं हो पाई है। अभी 10 मिनट पूर्व की घटना है।अगुवानी सुल्तानगंज निर्माणाधीन ब्रिज के तीन पिलर फिर से गिर गए, जिससे लगभग 100 मीटर पुल हिस्सा ढह गया।