Train Accident: रेल दुर्घटना पर रेलवे बोर्ड की तरफ से CBI जांच की सिफारिश
Odisha train Accident: भुवनेश्वर में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेलवे बोर्ड की तरफ से इस मामले की CBI जांच की सिफारिश की गई है। वहीं दो लाइन में पटरी की मरम्मत का काम लगभग हो गया है।
बालासोर ट्रेन हादसे के बाद एक तरफ केन्द्र सरकार की कोशिश घायलों को मदद पहुंचाने की है, तो दूसरी तरफ हादसे के कारणों का जांच के लिए भी गंभीरता से प्रयास किये जा रहे हैं। भुवनेश्वर में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेलवे बोर्ड की तरफ से इस मामले की CBI जांच की सिफारिश की गई है। वहीं दो लाइन में पटरी की मरम्मत का काम लगभग हो गया है। इस हादसे में जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनके परिवार से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।
दिल्ली से आई मेडिकल टीम
रविवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय स्वास्थ्य-परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने श्रीराम चंद्र भंज मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। वहां उन्होंने भर्ती मरीज़ों से बातचीत की और चिकित्सकों के साथ भी उनके इलाज के बारे में जानकारी ली। इस मौके केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने बताया कि पर कई लोग घायल हुए हैं और राज्य के 5-6 अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। स्थानीय प्रशासन और मेडिकल टीम की मदद के लिए दिल्ली से चिकित्सकों की टीम भी एक विशेष विमान से यहां पहुंच चुकी है।
पोप ने जताया शोक
बालासोर ट्रेन हादसे पर ईसाईयों के धर्म गुरु पोप फ्रांसिस ने भी अफसोस जताया और मरनेवालों के परिवार के प्रति शोक-संवेदना व्यक्त की।
गृहमंत्री ने जताया अफसोस
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भीइस घटना पर अफसोस जताते हुए ट्वीट किया और लिखा, “ओडिशा के रेल हादसे में हमने कई लोगों को खोया है। उस दुर्घटना में जिन लोगों की जान गई है और जो लोग घायल हुए हैं उन सभी के परिवारों के प्रति मैं अपने और भारत सरकार की ओर से संवेदना व्यक्त करता हूं।”