Balasore rail accident सिग्नल वापस लेने से मालगाड़ी से जा भिड़ी कोरोमंडल एक्सप्रेस! आज भी 58 ट्रेनें रद्द
Balasore rail accident सिग्नल वापस लेने से मालगाड़ी से जा भिड़ी कोरोमंडल एक्सप्रेस यह बात प्रारम्भिक जांच में सामने आई है। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव घटना स्थल पर आज भी मौजूद हैं।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस को मेन लाइन का सिग्नल दिया गया था, लेकिन इसे वापस ले लिया गया। इससे ट्रेन लूप लाइन में चली गई और वहां पहले से खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई। मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार सुबह फिर घटनास्थल पर पहुंचे। यहां चल रहे कार्यों का जायजा लिया, जरूरी निर्देष दिए। मीडिया से बात करते हुए बताया कि रेल हादसे के कारणों का पता लगाया चुका है। कमिश्नर की रिपोर्ट का इंतजार है। उन्होंने कहा, पीएम मोदी के निर्देश पर काम किया जा रहा है। हमारा लक्ष्य बुधवार सुबह तक ट्रैक चालू करना है ताकि इस ट्रैक पर ट्रेनें दौड़ना शुरू हो सकें।
#WATCH | The root cause of this accident has been identified. PM Modi inspected the site yesterday. We will try to restore the track today. All bodies have been removed. Our target is to finish the restoration work by Wednesday morning so that trains can start running on this… pic.twitter.com/0nMy03GUWK
— ANI (@ANI) June 4, 2023
ड्रोन कैमरे से ट्रेन दुर्घटना स्थल पर चल रहे कार्य का जायजा लिया है। रेल मंत्रालय के मुताबिक, 1000 से अधिक मजदूर काम रहे हैं। 7 से अधिक पोकलेन मशीन, 2 दुर्घटना राहत ट्रेन, 3-4 रेलवे और रोड क्रेन तैनात हैं।
58 ट्रेनें रद्द
बालासोर हादसे के कारण रविवार को भी इस रूट की 58 ट्रेनें रद्द रहीं। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि जब तक पटरियों की मरम्मत का काम नहीं हो जाता, तब तक ये ट्रेनें रद्द ही रहेंगी। कोशिश है कि एक लाइन पर आवाजाही बहाल कर दी जाए।
बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल पर चल रहे कार्य पर जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ), दक्षिण पूर्व रेलवे, आदित्य कुमार चौधरी ने बताया, ‘दुर्घटनाग्रस्त बोगियां हटा दी गई हैं… मालगाड़ी की 2 बोगियां भी हटा दी गई हैं…एक तरफ से कनेक्टिंग ट्रैक का काम चल रहा है…काम को जल्द से जल्द खत्म कर देंगे’।
ओडिशा रेल हादसे में मृतक संख्या 288 पहुंच गई है। 400 यात्रियों का अब भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं घटनास्थल पर मलबे को हटाने और पटरियों के मरम्मत का काम युद्धस्तर पर जारी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ट्रेनों की आवाजाही सामान्य हो जाएगी। इस बीच, हादसे पर राजनीति भी जारी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा मांगा जा रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम बालासोर पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।