katniLatestमध्यप्रदेश

Katni Ganja झिंझरी चौकी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 25 किलो गांजा के साथ महिला सहित 4 गिरफ्तार

Katni Ganja कटनी पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। यह कामयाबी झिंझरी चौकी पुलिस को तब मिली जब मुखबिर की सूचना पर कार से गांजा परिवहन करते एक महिला सहित चार अन्य आरोपियों को पकड़ा गया।

इन लोगों के पास से 25 किलो गांजा जब्त किया गया है। दरअसल पुलिस चौकी झिंझरी प्रभारी नीरज दुबे को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कार से कुछ लोग गांजा लेकर आ रहे हैं। जिसपर स्लीमनाबाद के पुलिस बल की मदद से गुलवारा पुल के ऊपर हाइवे पर वाहन की जांच करते हुए पुलिस ने एक कार को रोका जिसके बाद कार में महिला सहित अन्य आरोपितों से पूछताछ की गई और कार की जांच में गांजा मिला।

पुलिस को कार में बैठे लोगों ने अपना नाम कमलेश बंजारे 33 वर्ष निवासी सरसीवा जिला सारंगगढ़ छत्तीसगढ़, राजेश कुमार सोनी 52 वर्ष निवासी ग्राम सरसीवा, रानी अग्रवाल 46 वर्ष निवासी तिघरापारा बिलासपुर, सुशील कोल 22 वर्ष निवासी स्लीमनाबाद और हरीलाल उर्फ चम्मा यादव 65 वर्ष निवासी ग्राम कोहका थाना स्लीमनाबाद बताया। कार की तलाशी में पांचों कब्जे से 25 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया।

इसे भी पढ़ें-  MP Weather Update जाते जाते बरस सकता है मानसून, शनिवार को इन जिलों में वर्षा संभव

चम्मा यादव अपने साथी सुशील कोल के साथ सरसीवा गांजा खरीदने गया था। जिनको राजेश सोनी अपनी महिला साथी रानी व चालक कमलेश के साथ गांजा की खेप स्लीमनाबाद छोड़ने जा रहा था। पुलिस ने गांजा व कार को जब्त करते हुए आरोपितों के खिलाफ NDPC एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ें-  MP election updates : शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया तो इस विधानसभा से वी.डी शर्मा लड़ सकते है चुनाव