Google Gmail Account Security Alert: 180 करोड़ गूगल यूजर्स के लिए बड़ी चेतावनी, खतरे में है आपका जीमेल अकाउंट, हैकर्स फंसा सकते हैं जाल में
Google Gmail Account Security Alert: 180 करोड़ गूगल यूजर्स के लिए बड़ी चेतावनी, खतरे में है आपका जीमेल अकाउंट, हैकर्स फंसा सकते हैं जाल में आप भी गूगल इस्तेमाल करते हैं और गूगल पर आपका अकाउंट है तो आपके लिए बड़ी खबर है। गूगल के 180 करोड़ जीमेल यूजर्स के लिए बड़ी सिक्योरिटी चेतावनी जारी हुई है। गूगल अपने Gmail की सिक्योरिटी को लेकर हमेशा बड़े-बड़े दावे करता है लेकिन अब जीमेल का सबसे खास सिक्योरिटी फीचर ही यूजर्स के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन गया है।
संस्थानों के वेरिफिकेशन
Gmail चेकमार्क को पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था जो कि कंपनियों और संस्थानों के वेरिफिकेशन के लिए है। इन्हें ब्लू चेकमार्क दिया जाता है। यह ब्लू चेकमार्क फीचर यूजर्स की सुविधा के लिए है ताकि उन्हें पता चल सके कि कौन-सा मेल स्पैम है और कौन-सा जरूरी है।
Chris Plummer
साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर Chris Plummer के मुताबिक स्कैमर्स ने जीमेल के इस सिक्योरिटी फीचर का ही तोड़ निकाल लिया है। इस फीचर की मदद से ही हैकर्स यूजर्स को यह विश्वास दिला सकते हैं कि नकली ब्रांड के नाम से आया मेल ही असली है। ऐसे में गूगल का यह सिक्योरिटी ही यूजर्स के लिए मुसीबत बन गया है।
यह एक एरर
क्रिस ने कहा है कि गूगल को इस संबंध में जानकारी दी गई तो उसने कहा कि यह एक एरर है और इसे जल्द ही ठीक करने के लिए संबंधित टीम को सूचित किया गया है। हम इसके लिए माफी मांगते कि लोगों में इसे लेकर कंफ्यूजन हुआ है।
आईमैसेज की मदद
बता दें कि एपल के आईओएस में भी एक बग सामने आया है जिसका फायदा उठाकर आईमैसेज की मदद से किसी भी आईफोन को हैक किया जा सकता है। Kaspersky ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि iOS 15.7 वाले आईफोन भी इस मैलवेयर के निशाने पर हैं यानी आपके पास कोई आईफोन 11, 12, 13 है जिसे आपने ios 16 से अपडेट नहीं किया है तो आप हैकर्स के निशाने पर हैं।