katniLatestमध्यप्रदेश

katni Breaking दुखद हादसा, वॉटरपार्क में डूबने से 7 साल के मासूम की मौत

Katni Breaking एनकेजे थाना क्षेत्र के राघव रीजेंसी स्थित वाटरफॉल में शुक्रवार को नहाने के दौरान एक मासूम की डूबने से मौत हो गई।

सूचना मिलते ही एनकेजे थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक के परिजन घटना के बाद से सदमे मे है। पुलिस नें शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा करवाई कर परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया है ।

इस संबंद्ध मे प्राप्त जानकारी अनुसार टीकमगढ़ निवासी अर्थव गुप्ता पिता रोहित गुप्ता 7 वर्ष टीकमगढ़ से कटनी अपनी नानी के यहां छुट्टी मनाने आया था। अपनी मां नीलू गुप्ता और मौसी अनामिका गुप्ता के साथ राघव रीजेंसी स्थित वाटरफॉल में नहाने गया था।

इसे भी पढ़ें-  कैमोर में पूर्व परम्परा के अनुसार ही मनेगा दशहरा महोत्सव, विशाल रावण के पुतले का निर्माण शुरू

परिजनों का कहना है कि काफी देर नहाने के बाद बालक वाटरफॉल मे बने बड़े स्विमिंग पूल में कैसे पहुच गया इसकी कोई जानकारी नही लगी। जब काफी देर बाद बाहर नही निकला तो परिजनों को आशंका हुई।

उस दौरान सभी नहाने में व्यस्त थे, पता ही नहीं चला। बाद में जब उसे देखा गया तो उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़ें-  Hijab Burkha New Bill Pass: महिलाओं के हिजाब नहीं पहनाने पर होगी 10 साल की जेल

वही परिजनों नें यह भी आरोप लगाया है कि एनकेजे थाना क्षेत्र राघव रीजेंसी स्थित वाटरफॉल में न ही कोई सिक्योरिटी गार्ड है और ना ही कोई ध्यान देने वाला। घटना के बाद एनकेजे थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है ।

वही परिजन घटना के बाद सदमे मे है । घटना ने वाटरफॉल में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नहाने के लिए आने वाले लोगों विशेषकर बच्चों के लिए कोई दुर्घटना से बचने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है।

इसे भी पढ़ें-  कैमोर में कल से शुरू होगा रावण के पुतले का निर्माण, इस बार भी पूर्व परंपरा के अनुसार ही मनेगा दशहरा