LPG Price June 2023: एलपीजी की कीमत में कटौती, सस्ता हुआ 19kg का सिलेंडर
मिली जानकारी के मुताबिक रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रसोई गैस के दाम बीते माह के समान ही रहेंगे।
गौरतलपब है कि 1 मई 2023 को भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 172 रुपए की कटौती की गई थी। ताजा जानकारी के अनुसार तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस के दाम में 83.5 रुपए की कटौती की है और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत अब 1773 रुपये हो चुकी है। बीते माह कमर्शियल गैस प्राइस 1856.50 रुपये प्रति सिलेंडर था।
कमर्शियल गैस सिलेंडर का ताजा भाव
दिल्ली में 1773 रुपये
कोलकाता में 1875.50 रुपये
मुंबई में 1725 रुपये
चेन्नई में 1973 रुपये
गौरतलब है कि कमर्शियल LPG सिलेंडर दिल्ली में 1856.50 रुपए से 83.50 रुपए घटकर 1773 रुपए हो चुका है। कोलकाता में गैस सिलेंडर की कीमत 1960.50 से 85 रुपए कम होकर 1875.50 रुपए हुआ है। मुंबई में कमर्शियल गैस 1725 रुपये हो चुका है। चेन्नई में एलपीजी गैस 84.50 रुपए घटकर 1937 रुपए पर पहुंच चुका है।