Katni News कार्यवाही ना होने पर बजरंग दल करेगा बाल केंद्र के अंदर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
Katni News विगत दिनों कटनी झिंझरी स्थित बाल केंद्र मे राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग की केंद्रीय टीम द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान हिंदू बच्चो को जबरदस्ती दूसरे धर्म की किताब पढ़वाने एवं प्रार्थना कराने का विषय संज्ञान में आया था जो कि सीधा-सीधा धर्मांतरण से जुड़ा हुआ है।
इस पूरे घटनाक्रम को बाल अधिकार आयोग ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल माधव नगर थाने में दोषियों खिलाफ एफ.आई. आर. दर्ज कराई थी जो की जांच में मामला चल रहा है, इसी घटनाक्रम को देखते हुए आज विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन सौंप कर 7 दिवस के अंदर दोषियों पर कार्यवाही करते हुए सभी को जेल भेजने की मांग की है। विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने संबंधित घटनाक्रम में प्रशासन से सात दिन के अंदर जांच टीम बनाकर दोषियों को जेल भेजने की मांग की है की है।