katniLatestमध्यप्रदेश

विजयराघवगढ़ महोत्सव में मिला मंच तो खिल उठीं प्रतिभाएं, बच्चों से लेकर युवाओं तक मील का पत्थर साबित होगा महोत्सव-संजय पाठक

कटनी।  विजयराघवगढ़ महोत्सव 2023 में बीती रात बच्चों युवाओं के विविध टेलेंट की प्रतियोगिता विगढ़ गॉट टेलेंट में प्रतिभागियों ने जिस प्रतिभा का परिचय दिया वह मंत्र मुग्ध करने वाला था विविध प्रतिभाओं को पुरूस्कृत करते हुए विधायक संजय पाठक ने कहा कि क्षेत्र के बच्चों और युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस उन्हें ऐसा मंच नहीं मिलता जो इस प्रतिभा को निखार सके।
श्री पाठक ने कहा कि जैसे ही हरिहर तीर्थ का विचार मन में आया मैने तुरंत एक बड़े भव्य मेले तथा इस मेले में देश की नामी कलाकारों को बुलाने का फैसला किया साथ ही साथ स्थानीय प्रतिभाओं की प्रतिभा को देखने के लिए  स्थानीय स्तर पर आयोजन की रूपरेखा तैयार की हमारे सभी सहयोगियों ने एक सप्ताह तक विगढ़ गॉट टेलेंट में अपनी एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतियां दी और आज इसके फाइनल में अव्वल आने वाले बच्चों को पुस्कृत करने का हमे सोभाग्य हासिल हुआ।
क्षेत्र की इस भविष्य की नींव को पुस्कार देकर मुझे भी यह सौभग्य मिला आने वाले समय में हम देखें यह मंच और यह सुंदर महोत्सव मेला इस क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
सभी विजेताओं को मेरी शुभकामनाएं हैं। श्री पाठक ने हरिहर तीर्थ पर जानकारी  देते बताया कि जिस दिन से इस तीर्थ के निर्माण का संकल्प लिया उस दिन से इस तीर्थ को देश ही नहीं दुनिया का बेहतरीन धार्मिक आध्यात्मि तथा सांस्कृतिक क्षेत्र बनाने नित नहीं योजना सामने आ रही हैं।
अगले एक वर्ष में हरिहर तीर्थ इस क्षेत्र की हवा बदल देगा हम गर्व से स्वसं को बताएंगे कि हम उस क्षेत्र के निवासी हैं जहां पर हरिहत तीर्थ जैसा पवित्र और दार्शनिक स्थल है।
तपस्या की प्रशंसा-इस आयोजन में तपस्या ग्रुप कैमोर के मनीष नावेत एवं उनकी सहयोगी साथियों ने कार्यक्रम की रचना से लेकर पूर्ण कराने में सहयोग किया।
जजों का सम्मान, विजेताओं को नगद भी मिली राशि
कार्यक्रम के जज रहें सिंगर दीपक अंश कटनी, लोक कलाकार महेश सैनी ,डांस टीचर श्रीमती प्रीति पांडे का सम्मान भी किया गया  आयोजन में पुरुस्कार स्वरूप 5,15,25 हजार एवं शील्ड सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए हैं
इनको मिले पुरुस्कार
जूनियर ग्रुप
पहली – अर्जिता गुप्ता
दूसरी – सुनिधि दहिया
तीसरा – सृष्टि दीक्षित
वरिष्ठ समूह नृत्य
प्रथम – आस्था त्रिपाठी
दूसरा – राखी कचर
तृतीय – दुर्गेश्वरी बर्मन
गायन समूह
प्रथम – मुस्कान उर्मलिया
दूसरा – पंकज पटेल
तीसरी – योगिता गुप्ता

इसे भी पढ़ें-  मां लक्ष्मी हॉस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर 24 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ करेगा आयोजन