Katni Breaking: ग्रामीण क्षेत्रों के जियोस सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन देखें लिस्ट
Katni Breaking: जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन आज 30 मई को नगर निगम तथा जिला पंचायत में चल रहा है। इस निर्वाचन में ग्रामीण क्षेत्रों के सदस्यों का निर्वाचन पूरा होने की खबर है।
ग्रामीण क्षेत्रों के 9 सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन संपंन्न हुआ मिली जानकारी के मुताबिक जिला योजना समिति के ग्रामीण क्षेत्रों के निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों में रीना लोधी, प्रदीप त्रिापाठी, कविता राय, अजय कुमार गौंटिया, प्रिया सिंह, अशोंक विश्वकर्मा, सोनू पप्पू मिश्रा, रघुराज सिंह, संगीता पटैल शामिल हैं।
इसके बाद नगर निगम अर्थात नगरीय क्षेत्रों के सदस्यों का निर्वाचन होगा। जो नगर निगम में जारी है। इस बीच भारी गहमागहमी का माहौल है। जनपद, जिला पंचायत, नगर पंचायत, नगर निगम के सदस्यों का निर्वाचन जिला योजना समिति के लिए किया जाता है। आपको बता दें कि जनपद से लेकर नगरनिगम तक भाजपा का वर्चस्व है। लिहाजा चुनाव में उसके ही समर्थक सदस्यों का चुना जाना चर्चओं में है।
नगरीय निकाय नगर निगम, नगर परिषद बरही, कैमोर और विजयराघवगढ़ हेतु चुनाव नगर निगम सभाकक्ष तथा ग्रामीण निकाय हेतु चुनाव जिला पंचायत सभाकक्ष कटनी मे चल रहा है।
जिला योजना अधिकारी नें बताया कि कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशानुसार जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन हेतु सम्मेलन समय सारणी निर्धारित की गई है जिसके अनुसार पीठासीन अधिकारी द्वारा ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र से सदस्यों की घोषणा, नाम निर्देशन, आमंत्रण एवं परीक्षण का समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक, वैद्य रुप से प्रस्तावित तथा समर्थित समस्त अभ्यर्थियों के नाम पीठासीन अधिकारी द्वारा अभिलिखित करना एवं सम्मेलन मे पढ़ने का समय दोपहर 12 बजे से 12ः15 बजे तक निर्धारित किया था। इसके साथ ही नाम वापसी दोपहर 12ः15 से 12ः30 बजे तक, निर्वाचन का समय दोपहर 12ः30 बजे से 1ः00 बजे तक और परिणामों की घोषणा दोपहर 1ः30 बजे तक होना निष्चित था।