Sengol In Parliament: चेन्नई से दिल्ली रवाना हुआ सेंगोल, कल पीएम मोदी करेंगे नए संसद भवन का उद्घाटन
Sengol In Parliament: चेन्नई से दिल्ली रवाना हुआ सेंगोल, कल पीएम मोदी करेंगे नए संसद भवन का उद्घाटन नए संसद भवन के उद्घाटन में अब चंद घंटों का समय बचा है। हर कोई इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनना चाहता है।
अब तक की जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और लोकसभा अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker) ओम बिरला रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम (Inauguration) की अध्यक्षता करेंगे। अब तक उद्घाटन समारोह की सही जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है लेकिन दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, उद्घाटन समारोह दो चरणों में आयोजित किया जाएगा।
नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए थिरुवदुथुराई अधीनम दिल्ली रवाना हो गए हैं। धर्मपुरम अधीनम के संत ही उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम मोदी को पवित्र राजदंड सेंगोल प्रदान किया जाएगा।
सुबह 9.30 बजे तक पूरा होगा पहला चरण
उद्घाटन समारोह की रस्में संसद के निकट स्थित गांधी प्रतिमा के निकट पंडाल में शुरू होंगी।
पूजा के बाद गणमान्य लोग लोकसभा और राज्यसभा कक्ष के परिसर का निरीक्षण करेंगे।
इसके बाद तमिलनाडु के पुजारी प्राचीन परंपराओं के अनुसार लोकसभा कक्ष में अध्यक्ष की कुर्सी के सीधे हाथ पर सेंगोल को स्थापित कराएंगे। नए संसद भवन में प्रार्थना सभा का भी आयोजन होगा।
राष्ट्रगान के साथ होगा दूसरे चरण का प्रारंभ
प्रधानमंत्री मोदी एवं अन्य गणमान्य की उपस्थिति में रविवार दोपहर लोकसभा कक्ष में राष्ट्रगान के साथ दूसरे चरण का प्रारंभ होगा।इसके बाद राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सभापति जगदीप धनखड़ की ओर से लिखित बधाई संदेश पढ़ेंगे। इसी क्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी लिखित संदेश पढ़ेंगी।
नए संसद भवन के निर्माण और इसकी महत्ता बताती हुईं दो चलचित्र फिल्मों का प्रसारण किया जाएगा।
संसद के संरक्षक लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी भाषण देंगे।
प्रधानमंत्री मोदी 75 रुपये का सिक्का एवं स्टांप जारी कर भाषण देंगे।
अंत में लोकसभा महासचिव धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।
नए संसद भवन पर राजनीति, राजनाथ ने दिया जवाब
नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने के विपक्षी दलों के आह्वान के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिह ने शुक्रवार को नए भवन को लोकतंत्र का प्रतीक बताया। उन्होंने विपक्षी दलों से इस मामले में अपने रुख पर पुनर्विचार करने की अपील की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 मई को नया संसद भवन राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
राजनाथ ने एक विशेष भेंट में कहा कि किसी को उद्घाटन समारोह का राजनीतीकरण नहीं करना चाहिए। यह सभी भारतीयों की आकांक्षाओं का प्रतीक है। संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने का फैसला करने वाली सभी पार्टियों से मेरी अपील है कि वह अपने फैसले पर फिर से विचार करें। यह एक ऐतिहासिक अवसर है। विभिन्न मुद्दों पर राजनीति करने के कई और अवसर आएंगे। विपक्षी दलों को संवैधानिक सत्र और सामाजिक कार्यक्रम के बीच के अंतर को समझना चाहिए।
You must be logged in to post a comment.