Jabalpur एडवोकेट के घर सहित 7 ठिकानों पर NIA का छापा, आतंकी फंडिंग मामला; इलाके सील
Jabalpur एडवोकेट के घर सहित 7 ठिकानों पर NIA का छापा, आतंकी फंडिंग मामला; इलाके सील किये। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में शुक्रवार की देर रात नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई।
दिल्ली और भोपाल की टीम ने जबलपुर लोकल पुलिस के साथ मिलकर ओमती, गोहलपुर और सिविल लाइंस इलाके में सर्च ऑपरेशन लांच किया। सभी ठिकाने अब्दुल रज्जाक से संबंधित हैं जिसके यहां से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा प्राप्त हुआ था।
पब्लिक को डिस्टरबेंस ना हो इसलिए छापामार कार्रवाई रात के समय की गई इसके बावजूद भीड़ इकट्ठा होने लगी तो ओमती इलाके को सील कर दिया गया। यहां पर कुल 4 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई।
इसके अलावा 2 ठिकाने गोहलपुर में और एक ठिकाना सिविल लाइंस इलाके में, NIA की कार्रवाई की जद में है। प्राथमिक जानकारी मिली है कि यहां से बड़े पैमाने पर हथियार और आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं। बताया गया है कि यह कार्रवाई अब्दुल रज्जाक से संबंधित पुरानी कार्रवाई के के बाद मिले इनपुट के आधार पर की गई है।