Bjp News बयानों को लेकर भाजपा केंद्रीय नेतृत्व गम्भीर, लिया संज्ञान, देर रात हुई बैठक
भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने हाल के बयानों पर संज्ञान लेते हुए नेताओं के बीच विरोधाभास दूर करने कहा है। साथ ही किसी भी तरह के मनमुटाव को भी खत्म करने के लिए आलानेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है।
भोपाल में शुक्रवार रात बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश के आवास पर एक बैठक हुई। जिसमें राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद रहे। बैठक में सिंधिया समर्थकों और सांसद केपी यादव के बीच हुई बयानबाजी को लेकर चर्चा हुई है।
इसके अलावा सागर जिले में मंत्रियों के बीच आपसी मनमुटाव की खबरों को भी पार्टी ने गंभीरता से लिया है। केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने भी इस मामले की जानकारी ली है। सूत्रों की मानें तो मप्र में कार्यकर्ताओं के बीच बढ़ती नाराजगी को दूर करने का काम केंद्रीय नेतृत्व ने नरेन्द्र सिंह तोमर और विजयवर्गीय को सौंपा है।