online marriage काश हर पंडित जी को ऐसे विवाह कराने का मौका मिले, दक्षिणा मिली 4 लाख ₹ से अधिक
online marriage काश हर पंडित जी को ऐसे विवाह कराने का अवसर मिले जिसमे दक्षिणा 4 लाख से अधिक रुपये मिलें। ऐसा ही अवसर मिला सिवनी के एक पुरोहित को। दरअसल वैदिक मंत्रोपच्चार व रीति-रिवाज से विवाह कराने के लिए अब स्वजन व दूल्हा-दुल्हन हाइटेक तरीका अपना रहे हैं।
मध्य प्रदेश के सिवनी स्थित निवास पर पंडित राजेंद्र पांडे ने लैपटाप पर आनलाइन वीडियो कालिंग से जुड़कर विवाह से जुड़े मंत्र पढ़े और हजाराें किलोमीटर दूर अमेरिका में निवासरत लकड़े-लड़की का परिणय हिंदू रीतिरिवाज से करा दिया। सिवनी नगर के बारापत्थर निवासी सुनील उपाध्याय के सुपुत्र देवांश उपाध्याय व पुणे की सुप्रिया दोनों अमेरिका की निजी कंपनी में कार्यरत हैं।
21 मई को दोनों हाईटेक तरीके से विवाह कर परिणय सूत्र में बंध गए। इस मौके पर वर-वधु पक्ष के स्वजन अमेरिका पहुंच गए। सिवनी में मौजूद पंडित राजेंद्र पांडे ने आनलाइन जुड़कर विवाह की सभी रस्में पूरी कराई। विवाह में 57 लोग शामिल हुए। पंडित राजेंद्र पांडे ने बताया कि यह पहला मौका है जब उन्होंने विदेश में रह रहे लड़के-लड़की का हाईटेक तरीके से आनलाइन विवाह कराया है। विवाह हिंदू रीति रिवाज से कराया गया।
आनलाइन विवाह कराने पर 67 वर्षीय पंडित राजेंद्र पांडे को दक्षिणा के तौर पर 5100 अमेरिकी डालर अर्थात 4.20 लाख रुपये स्वजनों द्वारा दिए गए हैं।
You must be logged in to post a comment.