DA Hike 31 मई की शाम केंद्र सरकार जारी करेगी महंगाई भत्ता सूचकांक यानी DA स्कोर! कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी
DA Hike 31 मई की शाम को केंद्र सरकार महंगाई भत्ता सूचकांक यानी DA स्कोर जारी करने वाली है। सरकार का यह ऐलान महंगाई में किसी बूस्टर डोज से कम नहीं होगा। इसके अलावा चर्चा है कि सरकार जल्द ही फिटमेंट फैक्टर में भी बढ़ोतरी कर सकती है। केंद्र सरकार ने आधिकारिक तौर तो यह ऐलान नहीं किया है। खबर के अनुसार केंद्रीय कर्मियों के लिए जल्द ही ऐसी खुशखबरी मिलने वाली है, जिसे जानकर वे खुशी से उछल जाएंगे. असल में 31 मई की शाम को केंद्र सरकार महंगाई भत्ता सूचकांक यानी DA स्कोर जारी करने वाली है. इस स्कोर को AICPI इंडेक्स भी कहते हैं. इसी स्कोर के आधार पर तय होगा कि जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों के भत्ते में महंगाई भत्ता कितना बढ़ने वाला है. फिलहाल महंगाई भत्ता 42 फीसदी है, जोकि जनवरी से लागू है. इसके बाद से महंगाई भत्ता ढाई फीसदी तक बढ़ चुका है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र सरकार के द्वारा जल्द ही अब डीए की बढ़ोतरी होने जा रही है, जिसके बाद बेसिक सैलरी में बंपर इजाफा हो जाएगा। केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़कर 46 प्रतिशत हो जाएगा।
केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, जिसके दरें 1 जनवरी 2023 से प्रभावी कर दी गई। एक बार फिर मोदी सरकार डीए में 4 प्रतिशत का इजाफा कर सकती है, जिसके बाद यह बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा। सातवें वेतन आयोग के अनुसार, डीए में सालाना दो बार बढ़ोतरी की जाती है, जिसकी दरें जनवरी और जुलाई से लागू की जाती हैं।
खबरों के अनुसार अब जो डीए बढ़ाया जाता है तो फिर दरें 1 जुलाई से लागू की जाएंगी। इसके बाद सैलरी में ठीक ठाक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। अगर आपकी बेसिक सैलरी 30 हजार रुपये है तो फिर 4 फीसदी डीए लगाकर 1,200 रुपये खाते में आएगा। इस हिसाब से कर्मचारियों का सालाना वेतन 14,400 रुपये बढ़ जाएगा।
फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी
केंद्र सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर में इजाफा करने जा रही है। माना जा रहा है कि फिटमेंट फैक्टर 2.60 गुना से बढ़कर 3 गुना किया जाएगा, जिसके बाद बेसिक सैलरी में रिकॉर्डतोड़ बढ़तोरी होगी। सरकार ने फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने का आधिकारिक तौर पर तो ऐलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया की खबरों में जल्द का दावा किया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को एक नहीं बल्कि दो बड़ी सौगात मिलने जा रही है।
You must be logged in to post a comment.