Latestमध्यप्रदेश

fake news पर समझदार भी फंसे, अब नई-नई फेक न्यूज़ से कर रहे खुद की खबर का खंडन

fake news प्रहलाद पटैल MP के नए बीजेपी अध्यक्ष बने? वीडी शर्मा को भाजपा आलाकमान ने प्रदेशाध्यक्ष के दायित्व से हटा दिया। इस फेक न्यूज़ अर्थात फर्जी खबर का आज दिन भर जमकर बोलबाला रहा। मजेदार बात तो यह है कि सुबह से फेक न्यूज़ से चलने वाले तमाम न्यूज़ पोर्टल ने बिना किसी प्रश्नवाचक चिन्ह के सीधे सीधे प्रहलाद पटेल को मध्यप्रदेश का बीजेपी अध्यक्ष घोषित कर दिया। फिर क्या था ये खबरें हिट्स बटोरते हुए फर्जी खबरजीवी लोगों के लिए नए नए मिक्स मसाला बनाती रही।

दोपहर 2 बजे तो पूरी तरह खबर इस कदर फैली की भाजपा को ही आगे आकर खंडन करना पड़ा। इस दौरान सोशल मीडिया पर करीब 2 घण्टे तक वीडी शर्मा की जगह भाजपा प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद पटेल बने रहे। बधाई के मैसेज फेसबुक पर प्रसारित हुए। पुरानी तस्वीरें मिठाई खाते खिलाते हुए वायरल हुई। किसी के चेहरे पर कुटिल मुस्कान थी तो कोई मन ही मन फेक न्यूज़ पर मुस्कुराहट छिपा नही पा रहा था।

कुछ देर चले इस सोशल मीडिया खेल के बाद जब कुछ फर्जी खबरजीवी ठंडे पड़े तो फिर अति उत्साह का पता लगा। अब इन बेचारों को अपनी इस खबर को कैसे सही करें यह चुनोती सामने खड़ी थी सो आनन फानन में यह खबर फैलाई गई कि तय तो हो गया है बस घोषणा होना शेष है, तो तारीख चुनी गई 28 मई के बाद कि ताकि 2 दिन में फर्जी खबर की उनकी करतूत को लोग भूल सकें साथ ही नए संसद भवन के उदघाटन में नई खबर ढूंढी जा सके। शाम शाम तक सोशल मीडिया पर सन्नाटा हो गया। वीडी शर्मा ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बने प्रहलाद पटेल भी अपने मंत्री पद पर थे।

इसे भी पढ़ें-  विशाल आभार यात्रा के साथ मुड़वारा से नव निर्वाचित विधायक संदीप जायसवाल ने जताया मतदाताओं का आभार, देखें फोटो

इतना ही, नहीं तेलंगाना के गोशमहल से विधायक टी राजा सिंह ने तो बाकायदा ट्वीट करके पटेल को बधाई भी दे डाली और ट्वीट में लिखा कि तेलंगाना के लोधी समाज की ओर से इस गौरवमयी सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाइयां

तो अब आप समझ गए कि सोशल मीडिया है कब क्या कर डाले पता ही नहीं। फर्जी खबरचियों के सोशल मीडिया पर एक बार खबर चल पड़े तो फिर यह संक्रमण की स्पीड से भी तेज फैलती है। एक ग्रुप से दूसरे ग्रुप, एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक खबरें इस तेजी से वायरल होती हैं कि खंडन करते करते कोई भी परेशान हो जाए जैसा आज प्रहलाद पटेल और वीडी शर्मा भी हुए।

इसे भी पढ़ें-  Lakhpati Behna Yojna: कार्यकर्ता के घर पहुंचे शिवराज, बोले- लखपति बहना योजना तैयार है