Katni शा.अस्पताल पर आरोप: प्रसव पीड़ा अधिक होने के बाद भी अंदर नहीं जाने दिया, हो गई महिला की मौत
Katni जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला व उसके पेट में नवजात की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि ललिता को पीड़ा अधिक होने के बाद भी काफी देर तक अंदर नहीं जाने दिया गया और दर्द अधिक होने के कारण प्रसूता की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान एक महिला व उसके पेट में पल रहे नवजात की मौत हो गई। प्रसूता की मौत के बाद उसके स्वजनों ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया। इस बारे अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि महिला की हालत पहले से गंभीर थी और समुचित इलाज उपलब्ध कराने के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका।
दरअसल शाहनगर निवासी ललित बाई चौधरी पति अनिल चौधरी 22 वर्ष को प्रसव पीड़ा हाेने पर स्वजन शाहनगर अस्पताल लेकर गए थे। जहां से उसे कटनी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। प्रसव के दौरान महिला व उसके पेट में नवजात की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद स्वजनों ने आरोप लगाया कि ललिता को पीड़ा अधिक होने के बाद भी काफी देर तक अंदर नहीं जाने दिया गया और दर्द अधिक होने के कारण प्रसूता की मौत हो गई।
आरोप है कि ड्यूटी में मौजूद नर्सों पर भी इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया। वहीं पुलिस ने शव का पीएम कराया है और मर्ग कायम किया है।