Sasta Sona: सोने के भाव में भारी गिरावट, चांदी भी 700 रुपये लुढ़की
सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों कीमती धातुओं में अभी गिरावट की ही संभावना जताई जा रही है,आने वाले दिनों में थोड़ा और करेक्शन देखने को मिल सकता है। सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि हालांकि दाम में ज्यादा गिरावट की उम्मीद नहीं है। दोनों कीमती धातुओं में गिरावट आते ही सराफा बाजार में पूछपरख भी बढ़ी है।
ऊंची कीमतों में भी सोने की खरीदारी, सात दिनों में 100 करोड़ से अधिक का कारोबार
इधर, सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण आम उपभोक्ता जहां खरीदारी से गायब है। वहीं दो हजार रुपये के नोट भुनाने में लगे लोग सराफा में जमकर खरीदारी कर रहे है। बताया जा रहा है कि बीते सात दिनों में ही सराफा बाजार में 100 करोड़ की खरीदारी हो चुकी है। अभी भी दो हजार रुपये के नोट भुनाने के लिए सोने की खरीदारी जारी है और ज्यादा कीमतों में भी लोग सोने की खरीदारी कर रहे है।