Lokayukta Raid In Two Big Department Simultaneously: दो विभागों के 3 कर्मचारियों को लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इंदौर लोकायुक्त टीम ने बुरहानपुर के दो विभागों के 3 अधिकारी-कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आदिमजाती कल्याण विभाग के बाबू जयंत चौधरी को ऑफिस में ही रिश्वत लेते पकड़ा गया है।
जयंत चौधरी ने शिकायतकर्ता से 2 लाख की सहायता राशि डालने के एवज में 15 हजार मांगे थे। जिसकी शिकायत इंदौर लोकायुक्त से की गई। आज 5 हजार की पहली किश्त देते समय बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया है।सीएससी प्रभारी अंकित वर्मा और उसके साथी ने आधार आईडी बनाने के नाम पर 60 हजार की रिश्वत मांगी थी। हर माह 10 हजार देने की मांग थी।
पहली किश्त के एवज में 30 हजार की रिश्वत देते इंदौर लोकायुक्त की टीम ने दोनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। इंदौर लोकायुक्त की टीम ने तीनों आरोपियों पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है. उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई चल रही है।
You must be logged in to post a comment.