BSNL 4G के बाद 5G, होगी Jio से टक्कर, बस थोड़ा इंतजार, 200 साइट से शुरुआत
BSNL 4G के बाद 5G बस थोड़ा सा इंतजार फिर बीएसएनएल की Jio से टक्कर तय है। जल्द ही देश की बड़ी टेलिकॉम कंपनियों को टक्कर देने की स्थिति में पहुंच जाएगा। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि BSNL ने 200 साइटों पर 4G नेटवर्क मुहैया कराने का काम शुरू कर दिया है और ये सर्विस अगले 2 हफ्ते में लाइव हो जाएगी।
इसके अलावा नवंबर-दिसंबर तक इस नेटवर्क को 5जी में भी अपग्रेड कर दिया जाएगा। वैष्णव ने कहा कि हमने 4जी-5जी टेलीकॉम स्टैक भारत में विकसित किया है। इसकी तैनाती बीएसएनएल के साथ शुरू हुई और चंडीगढ़ और देहरादून के बीच 200 साइटों पर इसका इंस्टॉलेशन भी हो चुका है। अधिकतम दो हफ्तों में ये लाइव हो जाएगा।
4G के बाद 5G
बीएसएनएल को आधुनिक तकनीक से लैस करने के प्रयास जारी हैं। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम को पूरे भारत में 4G नेटवर्क फैलाने के लिए BSNL से 15,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का एडवांस परचेज ऑर्डर मिला है। आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जिस गति से बीएसएनएल शुरू करेगा, आपको भी हैरानी होगी। बीएसएनएल नेटवर्क शुरू में 4जी की तरह काम करेगा। लेकिन नवंबर-दिसंबर के आसपास, बहुत छोटे सॉफ्टवेयर एडजस्टमेंट के साथ यह 5G बन जाएगा।
You must be logged in to post a comment.