राइट टू रिकॉल में भाजपा को झटका, दो जगह गंवाई कुर्सी
Advertisements
भोपाल। मध्य प्रदेश के नगर पालिका और नगर परिषद के साथ राइट टू रिकॉल के तहत हुए चुनाव में भी भाजपा को करारा झटका लगा है. तीन जगहों में से दो जगहों पर भाजपा के अध्यक्ष को मतदाताओं ने पद से हटाने का जनमत दिया है.
वहीं, भिंड में राइट टू रिकॉल के तहत हुए चुनाव में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी है. यहां मतदाताओं ने बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष संगीता यादव में समर्थन जताया है.
देवास में भाजपा को झटका
देवास जिले के करनावद में वर्तमान भाजपा की नगर परिषद अध्यक्ष कांताबाई पाटीदार को करारा झटका लगा है. खाली कुर्सी और भरी कुर्सी के लिए हुए मतदान में कांताबाई पाटीदार को हार का सामना करना पड़ा है.
Advertisements
You must log in to post a comment.