fake currency राजकोट में 23.44 लाख रुपये के नकली नोट जब्त, तीन लोग गिरफ्तार
Nakali Not, fake currency राजकोट में एक नकली नोट छापने वाले रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने 23.44 लाख रुपये के नकली नोट जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से कुल 4,957 नकली नोट बरामद किए गए। पुलिस ने विशाल गढ़िया नामक व्यक्ति की दुकान से 500 रुपये के 200 नकली नोट बरामद किए।
पुलिस ने उसके साथ एक अन्य व्यक्ति विशाल बुद्धदेव को गिरफ्तार किया। अपराध शाखा के अधिकारियों के अनुसार, जब गढ़िया से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि निकुंज भालोदिया ने उसे नोटों की आपूर्ति की थी। पुलिस ने बताया कि जब उन्होंने भलोदिया के घर पर छापा मारा तो 500 और 100 रुपये के नकली नोट मिले। इसके साथ ही नोट छापने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्रिटर-स्कैनर और कंप्यूटर सिस्टम सहित कई सामान जब्त किए गए।
You must be logged in to post a comment.