Rail News कटनी बीना सेक्शन पर तीसरी लाइन के दो उपखंडों का निरीक्षण, रेल ट्रैक से होगा ये फायदा
Rail News कटनी बीना सेक्शन तीसरी लाइन के दो उपखंडों का आज से सीआरएस CRS निरीक्षण करेंगे। कटनी-बीना रेल खंड में तीसरी रेल लाइन बिछाने का कार्य तेज गति के साथ निष्पादित किया जा रहा है।
जिसके तहत इस रेलखंड के स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन का कार्य पूर्ण होते ही रेलवे द्वारा बिछाई गई लाइन का रेल सुरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण की प्रक्रिया को पूर्ण कर उसे परिचालन के लिए उपयुक्त घोषित किया जाता है, इसी कड़ी में आज शुक्रवार 26 मई को कटनी बीना रेल खंड के घटेरा – सगोनी उपखंड का तथा दूसरे दिन 27 मई को गिरवर – लिधौरा खुर्द उपखंड का रेल सुरक्षा आयुक्त मनोज अरोरा द्वारा सेक्शन का दौरा कर सेक्शन का जायजा लिया जायेगा एवं इसके उपरांत इस सेक्शन को ट्रेन परिचालन के लिए उपयुक्त घोषित किया जाएगा ।
You must be logged in to post a comment.