MPBSE 10th 12th Result Live: कोमल, अदिति, भूमि, सौर्य, आरिषा, शानू व आयुष ने जिले की 12th मेरिट लिस्ट में पाया स्थान
MPBSE 10th 12th Result Live: कक्षा 12वीं की जिलाास्तर पर जारी मेरिट लिस्ट में 7 छात्र छात्राओं ने कमाल किया है। खास बात यह है कि इनमें से शासकीय स्कूल के छात्र भी शामिल है। कटनी के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों ने अपना जलवा दिखाया है। कोमल, अदिति, भूमि, सौर्य, आरिषा, शानू व आयुष ने जिले की 12th मेरिट लिस्ट में पाया स्थान 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित, रोल नम्बर इस लिंक पर डाले तुरन्त रिजल्ट शो होगा । कटनी जिले के 12 वी कक्षा के मेरिट छात्रों की सूची में 7 छात्र छात्राओं ने टॉप किया है
You must be logged in to post a comment.