Katni: कक्षा दसवीं में कटनी की 2 श्रुतियों ने मारी बाजी, प्राइवेट स्कूल पीछे कर सरकारी शालाएं प्रदेश मेें आगे
MPBSE 10th 12th Result Live: Katni: कक्षा दसवीं में कटनी की 2 श्रुतियों ने मारी बाजी। पहली बेटी श्रुति अग्रवाल तिलक राष्ट्रीय स्कूल कटनी की छात्रा है जबकि दूसरी छात्रा श्रुति दुबे शासकीय हाई स्कूल निगहरा बड़वारा की है। इन दोनों को नाम की तरह समान 486 अंक मिले हैं। रिजल्ट में प्राइवेट स्कूल पीछे कर सरकारी शालाएं पूरे प्रदेश मेें आगे हैं कटनी की दो बेटियों ने प्रवीण सूची में अपना नाम दर्ज कर गौरवांवित किया है।
प्राइवेट स्कूल पीछे कर सरकारी शालाएं प्रदेश भर मेें आगे हैं कटनी में दोनो श्रुतियों ने 500 में से 486 अंक प्राप्त कर प्रदेश की प्रवीण सूची में अपना स्थान पर दर्ज किया है। 10th 12th के छात्रों का इंतजार समाप्त हो गया है ।
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसे एनआईसी की साइट पर अपलोड कर दिया गया है। आप दसवीं और बारहवी के परिणाम साढ़े12 बजे से देख सकेंगे।
म्रदुल पाल इंदौर ने किया 10 वीं प्रदेश में टॉप
कटनी की पिंक फलावर उ मा विदयालय 500 में से 494 अंक प्राइज़ किए है। कटनी की श्रुति अग्रवाल तिलक राष्टीय उ मा विदयालय ने 486 एवं श्रुति दुबे हाई स्कूल निगहरा ने 486 अंक प्रप्त कर प्रदेश में शहर का नाम रोशन किया ।
स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने दोपहर ठीक 12.30 बजे इसे भोपाल में एमपी बोर्ड आफिस के विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र स्थित आडिटोरियम में एक कार्यक्रम के दौरान जारी किया ।
एमपी बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in पर इसे देखा जा सकता है
Merit_10th_2023
You must be logged in to post a comment.