Bageshwar Dham कथा वाचक धीरेन्द्र शास्त्री को वाई Y श्रेणी की सुरक्षा मिली
Dhirendra Krishna Shastri: Bageshwar Dham बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्हें ‘वाई’ कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है और तत्काल प्रभाव से इस पर अमल भी शुरू हो गया है। शास्त्री दूसरे राज्यों में जाएंगे तो वहां भी उन्हें यह सुरक्षा मिलेगी।
बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को कुछ महीने पहले परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिली थी. एक अमर सिंह नाम के शख्स ने धीरेंद्र शास्त्री के चाचा के बेटे को धमकीभरा फोन किया था. कॉलर ने कहा था, “धीरेंद्र शास्त्री की परिवार सहित तेरहवीं की तैयारी कर लो.” इस फोन के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली.
पुलिस मुख्यालय, भोपाल ने बुधवार को इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं। अब उनके आवास पर आठ पुलिसकर्मी पूरे समय रहेंगे, जबकि साथ में हथियारों से लैस दो पुलिसकर्मी रहेंगे।
बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में लाखों की भीड़ उमड़ती है। हिंदू राष्ट्र की मांग के चलते आजकल वह चर्चा में हैं। कुछ लोगों से उन्हें चुनौतियां और धमकियां भी मिली हैं।
बिहार के पटना में इसी माह 13 से 17 मई तक उनकी हनुमंत कथा में 30 लाख लोगों के पहुंचने का दावा किया गया, जबकि 18 लाख लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर उनके पास अर्जी लगाई।