Vijayraghavgarh Mela: यादगार और ऐतिहासिक बन रहा विजराघवगढ़ महोत्सव, मशहूर कव्वाल अनीस साबरी की शानदार प्रस्तुति
Vijayraghavgarh Mela: विजयराघवगढ़ महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर कल शानदार कार्यक्रम में मशहूर फनकार व कव्वाल अनीस साबरी ने अपनी प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया साथ ही साथ इस महोत्सव में आमंत्रित करने के लिए विधायक संजय सत्येंद्र पाठक का दिल से आभार व्यक्त किया।
यादगार और ऐतिहासिक बन रहा विजराघवगढ़ महोत्सवअनीस साबरी ने देर रात तक बांधा समा, जताया विधायक का आभार
विधायक श्री पाठक के आमंत्रण पर हिंदुस्तान के मशहूर फनकार व कव्वाल अनीस साबरी का आगमन विजयराघवगढ़ महोत्सव में हुआ। आज कल इस फुल नाइट कार्यक्रम भारी जनसमुदाय की उपस्थिति थी। विजयराघवगढ़ महोत्सव मेले में सूफी गायक रईस अनीश साबरी अपनी आवाज का खूब जलवा बिखेरा। धर्म, सभ्यता, संस्कृति, मनोरंजन से सराबोर विजयराघवगढ़ महोत्सव लगातार नए नए आयोजनों के साथ सफलता की ओर अग्रसर हो रहा है।
विजयराघवगढ़ महोत्सव में जहां रामायण मंडलों की स्पर्धा आयोजित हो रही
हरिहर तीर्थ धाम निर्माण के पूर्व एक माह तक चलने वाले विजयराघवगढ़ महोत्सव में जहां रामायण मंडलों की स्पर्धा आयोजित हो रही है तो वहीं सांस्कृतिक आयोजन भी कराए जा रहे हैं। विधायक संजय सत्येंद्र पाठक द्वारा मेले में मनोरंजक वातावरण बनाने के लिए प्रसिद्ध कलाकारों को आमंत्रित किया जा रहा है। बुंदेलखंडी दीपू खरे और भजन गायिका शहनाज अख्तर ने विगत दिनों आयोजन में चार चांद लगाने का काम किया तो वहीं अब मंगलवार को सूफी गायब अनीश साबरी सुरों की महफिल सजाने के लिए महोत्सव में शिरकत करेंगे।
विधायक श्री पाठक ने बताया कि यह आयोजन धर्म, प्रेम, सद्भाव व परंपरा, मनोरंजन की नई इबारत लिखेगा, जिसके लिए सतत प्रयास भी किए जा रहे हैं। मेले में भी आकर्षक झूले, दुकानें मनोरंजन का केंद्र बनी हुई हैं तो वहीं स्थानीय प्रतिभाओं को भी हुनर दिखाने का अवसर दिया जाएगा। इसके अलावा यहां महान संतों का आगमन भी होगा जिनके द्वारा धर्म की पताका फहराई जाएगी। शहीद राजा सरजू प्रसाद जी की स्मृति में 15 जून तक चलने वाले विजयराघवगढ़ महोत्सव के दौरान विविध धार्मिक अनुष्ठान भी होंगे। इस आयोजन को सफल बनाने में प्रशासनिक तंत्र के साथ साथ आम जन का भी निरंतर सहयोग प्राप्त हो रहा है।
You must be logged in to post a comment.