Katni दानव बाबा खदान की झाड़ियों में लगी भीषण आग
katni आज दोपहर फॉरेस्टर वार्ड स्थित दानव बाबा खदान की झाड़ियों में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड ने पहुंच कर आग पर समय रहते काबू पा लिया।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर दिशा निर्देश दिए। खबर के बाद यहां निगम अध्यक्ष मनीष पाठक पूर्व पार्षद कमलेश चौधरी आदि भी पहुंच गए।
महापौर द्वारा खदान में आग लगने के कारणों की जांच कराने तथा खदान एरिया को इस तरह की दुर्घटनाओं से बचाव के लिए भी स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया गया। हालांकि समय रहते फायर अमले की तत्परता एवं मेहनत से आग पर काबू पा लिया गया। जिससे किसी भी प्रकार की हानि नहीं हो पाई है। इस दौरान नगर निगम फायर विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की ततपरता की लोगों ने प्रशंसा की।
You must be logged in to post a comment.