Katni पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव को मिली 4 लोकसभा क्षेत्र की यह अहम जिम्मेदारी
कटनी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा देशभर में 30 मई से 30 जून तक “विशेष जनसंपर्क अभियान” चलाएगी जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। देशभर में आयोजित विशेष जनसंपर्क अभियान के सफल संचालन हेतु भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने एक बार फिर पूर्व महापौर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, रीवा जिला प्रभारी शशांक श्रीवास्तव को उनकी संगठनात्मक क्षमता को देखते हुए बड़ी जिम्मेदारी है। श्री श्रीवास्तव को प्रदेश की 4 चार लोकसभा खजुराहो, रीवा, सतना और सीधी क्लस्टर का सहसंयोजक बनाया गया है। वे भाजपा प्रदेश मंत्री राजेश पांडेय के साथ इन लोकसभा क्लस्टर में होने वाले कार्यक्रमों को सम्पन्न कराएंगे।
इस दौरान लोकसभा और विधानसभा स्तर पर जनसभा, प्रेसवार्ता, प्रबुद्ध सम्मेलन, व्यापारी सम्मेलन, इंटरनेट मीडिया वालंटियर्स सम्मेलन और विकास तीर्थ का अवलोकन की योजना बनाई गई है। इस कड़ी में भाजपा ने जनसंपर्क अभियान के माध्यम से लोगों तक सीधे संपर्क और समर्थन की योजना बनाई है, जिसके लिए प्रदेश स्तर से विभिन्न नेताओं को जवाबदारी सौंपी गई है।
You must be logged in to post a comment.