Road Accident कटनी में बड़ा हादसा, ट्रक और मैजिक में भिड़ंत, 3 महिलाओं की मौत, 10 घायल, सभी जबलपुर के बरेला निवासी
Road Accident कटनी में आज रात एक बड़े सड़क हादसे में 3 महिलाओं की मौत की खबर है। प्रारंभिक जानकारी में बताया गया कि माधव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरौंध समीप ग्रामीणों से भरे मैजिक वाहन की ट्रक से टक्कर के बाद पलटने से तीन महिलाओं की मौत हो गयी। सभी लोग जबलपुर के बरेला के एक ही परिवार के हैं। यह दर्शन करके मैहर से वापस बरेला जा रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार ट्रक और मैजिक गाड़ी में जोरदार टक्कर के बाद मैजिक पिकप पलटी। मौके पर ही तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हैं। बताया गया कि ये सभी लोग मैहर दर्शन कर लौट रहे थे। सभी लोग जबलपुर के बरेला निवासी एक ही परिवार के हैं। मैजिक पूरा परिवार हादसे का शिकार बना हादसा पिपरोध ब्रिज के पास हुआ।
हादसे में करीब 10 लोग घायल हुये हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है मोके पर माधव नगर पुलिस सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए हैं। वहीं जिला कलेक्टर अवि प्रसाद पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल चाल जाना।
मृतकों के नाम हैं रोशनी पटेल पति रमाशंकर पटेल निवासी महगवां, बरेला 45 वर्ष, मधु पटेल पिता राम शंकर पटेल 20 वर्ष, महगवां बरेला और मालती पटेल पति सुशील 50 वर्ष पहाड़ी खेरा बरेला। वहीं दुर्घटना में काजल लोधी, नीरज पटेल, निशा लोधी, सुषमा पटेल, नवरंग पटेल, अजय पटेल, सचिन पटेल, वैष्णवी पटेल, उर्मिला पटेल, क्षमता पटेल, राम शंकर पटेल, शिखा पटेल, आशीष , वर्षा पटेल व सुनीता पटेल को गंभीर चोट आई है।
You must be logged in to post a comment.