Katni हरिहर तीर्थ भूमि पूजन समारोह में शामिल होने मुख्यमंत्री सहित दिग्गज भाजपा नेताओं को विधायक संजय पाठक ने दिया आमंत्रण
Bhopal/katni। कल शुक्रवार 19 मई को राजधानी भोपाल में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के अवसर पर पहुंचे दिग्गज नेताओं को विजयराघवगढ़ में बनने वाले हरिहर तीर्थ के भूमि पूजन समारोह में शामिल होने विजयराघवगढ़ विधायक पूर्व मंत्री संजय सत्येंद्र पाठक ने आमंत्रण दिया तथा इस शुभ अवसर में शामिल होने का आग्रह किया।

श्री पाठक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हरिहर तीर्थ के बारे में सम्पूर्ण जानकारी से अवगत कराया जिस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सचमुच यह अद्भुत तथा अकल्पनीय कार्य है जिसके संकल्प में सभी को भागीदारी निभाते तीर्थ क्षेत्र में अपनी सहभागिता से पुनीत यज्ञ जैसा फल प्राप्त करना चाहिए।

इसी तरह भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, कैलाश विजयवर्गीय प्रदेशाध्यक्ष सांसद विष्णुदत्त शर्मा, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह सहित सम्पूर्ण भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्यों को तीर्थ क्षेत्र के निर्माण के शुभारंभ अवसर पर आमंत्रित कर इस दिव्य आयोजन में सहभागी बनने का आग्रह किया।

अधिकांश भाजपा नेताओं ने हरीहर तीर्थ क्षेत्र की कल्पना को दुर्लभ बताते हुए इसकी मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा भूमि पूजन अवसर पर शामिल होने के प्रति आश्वस्त किया।

You must be logged in to post a comment.