Vijayraghavgarh Mahotsav Live राम धुन में रमा पंडाल, भजन गायिका शहनाज अख्तर कल देंगी शानदार प्रस्तुति, बच्चों के लिए डिज्नीलैंड सा नजारा
Vijayraghavgarh Mahotsav Live विजयराघवगढ़ महोत्सव में क्षेत्र की रामायण मंडलियों को प्रोत्साहित करने एवं रामायण गायन को बढ़ावा देने हेतु मंच प्रदान किया जा रहा है । जिसमें मंडली रामायण के विभिन्न प्रसंगों पर आधारित पाठ का गायन कर रही है। कल 20 मई को भजन गायिका शहनाज अख्तर अपनी शानदार प्रस्तुति से सबको धर्मधुन में झूमने को विवश करेंगी। विजयराघवगढ़ महोत्सव हजारों लोगों की उपस्थिति में अपने वैभव पर चल रहा है। बच्चों के लिए एक से बढ़कर एक झूले तथा मनोरंजक संशाधन डिज्नीलैंड सा नजारा प्रस्तुत कर रहे हैं।
कल रात हुए मानस पाठ में गायन के दौरान मानस मण्डली ने सुंदर काण्ड पर व्याख्यान करते हुए कहा कि हनुमान जी माता सीता की खोज के लिए जा रहा था तब बल बुद्धि की परीक्षा लेने नाग लोक से सुरसा को बुलाया, हनुमान जी सुनते हैं तो कहते हैं राम काज करने के लिए जा रहा हूं आने के बाद अपनी इच्छा पूरी कर लेना। इसी तरह देर शाम तक मानस मण्डली ने एक से बढ़कर एक रामायण प्रसंगों की प्रस्तुति दी।
सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर का कार्यक्रम 20 मई को
विजयराघवगढ़ महोत्सव में 20 मई की शाम को माता का जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मशूहर देवी भजन गायिका शहनाज अख्तर अपनी प्रस्तुति देगी और अपने सुरों के माध्यम से श्रोताओं को भक्ति रस में रंगेंगी। कार्यक्रम में देवी भजनों को सुनने के लिए हजारों की संख्या में महिला-पुरुष पहुंचने के लिए बेताब है। बता दें कि शहनाज के गीत ये भगवा रंग मुझे चढ़ गया भगवा रंग-रंग,छुम छनन बाजे मैया पांव पैजनिया, पंडा कराय रहो पूजा मैया जी की झुमझूम के जैसे कई प्रसिद्ध भजन शहनाज द्वारा गाये गये जो देश भर में लोकप्रिय हुए।
You must be logged in to post a comment.