katni Breaking स्वास्थ मंत्री के फर्जी लेटर पैड से टेंडर दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोपी अर्जित वर्मा गिरफ्तार
कटनी। कटनी पुलिस ने आज स्वास्थ मंत्री के फर्जी लेटर पैड से जिला अस्पताल में टेंडर दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोपी अर्जित वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार झूठे टेंडर के इस मामले में एक करोड़ से अधिक के लेनदेन का आरोप है। कोतवाली पुलिस द्वारा अर्जित को धारा 420, 467, 468, 471 के तहत गिरफ्तार किया गया।
जानिए क्या था मामला
कटनी पुलिस ने आज स्वास्थ मंत्री के फर्जी लेटर पैड से जिला अस्पताल में टेंडर दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोपी अर्जित वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार झूठे टेंडर के इस मामले में एक करोड़ से अधिक के लेनदेन का आरोप है कटनी में मेडिकल एजेंसी और दवाइयों के टेंडर दिलवाने के मामले का खुलासा तब हुआ, जब कोतवाली थाने पहुंचे पांच लोगों ने मिलकर एबी वेरियर्स सर्विसस के प्रोपराइटर अर्जित वर्मा की लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए अपने साथ हुए एक करोड़ 39 लाख की धोखाधड़ी होना बताया। पूरे मामले पर कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि रूपेश सरावगी और उनके साथियों ने अर्जित वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
मेडिकल और दवाइयों के टेंडर के नाम पर एक करोड़ 39 लाख की धोखाधड़ी
थाना प्रभारी ने बताया, मेडिकल और दवाइयों के टेंडर के नाम पर एक करोड़ 39 लाख की धोखाधड़ी किया है। पैसे तकरीबन 6 महीने पहले लिए थे। मामले में स्वास्थ्य मंत्री के लेटर पैड की जानकारी दी गई। पूरी मामले की जांच की जा रही है, अगर अर्जित वर्मा के खिलाफ कोई सबूत मिलते हैं तो FIR आर दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें, आरोपी अर्जित वर्मा जो की एबी वेरियर्स सर्विसस के प्रोपराइटर है, जिसके आड़ में खंडवा के आदित्य गगराडे से 50 लाख रुपये तो कटनी के अन्य चार लोग जिनमें रूपेश सरावगी से 20 लाख, सिद्धार्थ खर्द से 30 लाख तो अरुण कुशवाहा से 15 लाख की राशि दवाइयों के टेंडर के नाम पर फर्जीवाड़ा को अंजाम दिया। वहीं, जब आवेदकगण लोगों ने अपना पैसा वापस मांगा तो पहले तो पैसे देने से आनाकानी की, फिर खुद आत्महत्या करते हुए सभी को फंसाने की धमकी देने लगा। फिलहाल, कोतवाली पुलिस मामले को जांच में जुटी हुई है। मालूम हो कि अर्जित वर्मा डा सीएमओ यशवंत वर्मा का भतीजा है। लिहाजा मामला चर्चित है।
news updating…
You must be logged in to post a comment.