गुजरात विधानसभा पर अमित शाह का बड़ा बयान, दिसंबर में होंगे चुनाव
पोरबंदर: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात के पोरबंदर में कहा कि सूबे में विधानसभा चुनाव दिसंबर के पहले हफ्ते में होंगे। हालांकि चुनाव आयोग की तरफ से अब तक चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन जो कयास लगाए जा रहे हैं और पहले के हुए चुनावों की जो तारीख रही है उससे साफ है कि अमित शाह जो कह रहे हैं उसी के आसपास चुनाव होंगे। शाह 1 अक्तूबर से 15 तक गुजरात गौरव यात्रा पर हैं। गुजरात में चुनावों को लेकर राजनीतिक माहौल अभी से गर्म है। जहां भाजपा अपनी जीत को बरकरार रखना चाहती है वहीं कांग्रेस इस चक्रव्यू को तोड़ना चाहती है।
पिछले दिनों कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी गुजरात दौरे पर गए थे। उन्होंने जमकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमकर लताड़ लगाई थी। वहीं आम आदमी पार्टी ने भी गुजरात में चुनावी मुहिम तेज का करने एलान किया है। उल्लेखनीय है कि गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 22 जनवरी 2018 तक है और इससे पहले सूबे में नई सरकार का गठन जरूरी है। पिछला चुनाव दो चरणों में 13 और 17 दिसंबर 2012 को हुआ था। 1998 से ही सूबे में भाजपा की सरकार है. अब पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती ये है कि कैसे दोबारा सत्ता हासिल की जाए क्योंकि इस बार भाजपा को पटेल समुदाय के विरोध का भी सामना करना होगा। पटेल समुदाय के विरोध के कारण ही आनंदी बेन पटेल को सीएम की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी।
You must log in to post a comment.