ladli behna yojana मध्यप्रदेश की अधिकांश लाडली बहना हुईं 1000 रुपये महीना लेने की पात्र, 10 जून का है इंतजार
ladli behna yojana मध्यप्रदेश की अधिकांश लाडली बहना 1000 रुपये महीना लेने की पात्र हुई हैं। अब केवल 10 जून का इंतजार है। सरकारी सूत्रों के अनुसार मुख्य मंत्री शिवराज सिंह की गेम चेंजर योजना कही जाने वाली लाडली बहना योजना के एक करोड़ से अधिक महिलाओं को पात्रता मिलना तय है। इस हिसाब से देखा जाए तो 80 फीसदी से अधिक लाडली बहनों के बैंक एकाउंट में लाडली बहनायोजना की राशि 1000 रुपये मिलने वाली है अब केवल इंतजार 10 जून के है जब मुख्यमंत्री एक क्लिक में पात्र महिलाओं के खाते में रुपये ट्रांसफर करेंगे।
सबसे तेज इम्प्लीमेंट वाली योजना
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इस योजना को लागू करने काफी संवेदनशील थे बीते डेढ़ महीनों में लाडली बहना योजना की पूरी औपचारिकता हो चुकी हैं। 30 मई तक इसके पात्र लोगों का भौतिक सत्यापन होगा उसके बाद फाइनली इससे एक हजार रुपए मिलने लगेंगे। महिलाओं में भी लाडली बहना योजना को लेकर बंपर उत्साह है।
सरकार की ओर से स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी पात्र महिला इस योजना से वंचित न रहे लिहाजा सभी के आवेदनों का अध्ययन किया जाए आवेदन में कमी को दूर किया जाए। मतलब अब करीब 20 दिन का इंतजार है जब सभी पात्र महिलाओं के खाते में एक हजार रुपए आएंगे।
लाड़ली बहना योजना के तहत सबसे पहले इन महिलाओं के खाते में एक हजार रुपए आएंगे।
लाडली बहना योजना की पात्र महिलाएँ जिनकी लाडली बहना योजना स्थिति (Ladli Bahna Yojana Status) में दी गई सभी जानकारी सही है उन्हें लाडली बहना योजना के पहले ₹1000 हस्तांतरित किए जाएंगे जो नीचे दिए गए हैं।
बैंक खाता उनके आधार कार्ड से लिंक
जिन महिलाओं का बैंक खाता उनके आधार कार्ड से लिंक है, यदि आपका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, तो आपको अपने बैंक में जाकर इसे लिंक कराना होगा।पूर्ण यदि आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं किया है, तो आपको केवाईसी पूरा करने की आवश्यकता है। बैंक और आधार डीबीटी सक्षम होना चाहिए, यदि आपका बैंक खाता अभी तक डीबीटी सक्षम नहीं है, तो आपको अपने बैंक में जाकर इसे सक्षम करना चाहिए।
यदि आप लाडली बहना योजना की पात्र महिला हैं और आपकी उपरोक्त सभी सीटें सही हैं, तो ₹1000 की राशि 10 जून 2023 को आपके बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी, हालांकि जिन्होंने किसी ड्यूटी के लिए आवेदन किया है, हां, वे कर सकते हैं। इसे जल्द से जल्द करें। इसे ठीक करने का प्रयास करें।
विभिन्न बैंकों के महाप्रबंधकों को पत्र
इस संबंध में मप्र राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के उप महाप्रबंधक प्रमोद मिश्रा ने भी संबंधित विभिन्न बैंकों के महाप्रबंधकों को पत्र लिख कर निर्देशित किया है कि सभी बैंक शाखाओं में बैंक खाते को डीबीटी इनेबल करने की प्रक्रिया सुचारु रूप से चलाएं, जिससे महिलाओं को परेशानी का सामना न करना पड़े
You must be logged in to post a comment.