OMG ऑटो में शख्स का फांसी पर लटका मिला शव, देख सभी अचरज में, पुलिस कर रही जांच
दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बाजारपारा में सुबह सुबह एक अजीबोगरीब घटना सामने आई जो न तो हत्या लग रही न ही आत्महत्या। फिलहाल पुलिस ने इसे आत्महत्या ही माना है।
फांसी कैसे लगा सकता है ?
यहां समय हड़कंप मच गया जब लोगों ने एक ऑटो में फांसी के फंदे पर लटके एक आदमी को देखा. देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई. तरह तरह की बातें होने लगी। लोगों को हैरानी इस बात की हुई कि ऑटो पर कोई आदमी फांसी कैसे लगा सकता है ? जिसने भी ये वाक्या देखा इसे हत्या ही बताने लगा। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है. क्योंकि ऑटो में फांसी पर लटककर जान देना पुलिस भी नहीं पचा पा रही है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक का नाम गणेश है। जिसकी उम्र 45 से 50 साल के बीच है। बताया जा रहा है कि यह शख्स शराबी था और अक्सर आसपास के मोहल्ले में घूमता रहता था आशंका जताई जा रही है कि बीती रात किसी से विवाद हुआ हो और किसी ने हत्याकर फांसी पर लटका दिया हो?
पुलिस ने बताया कि ऑटो पर फांसी की सूचना पर पुलिस पहुंची. मामले की जांच के साथ पूछताछ की जा रही है. यदि खुदकुशी है तो उसके कारण का पता लगाया जा रहा है और हत्या है तो हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश जारी है।