CM ने ट्वीट कर बरही कालेज प्राचार्य को किया निलंबित, थाने में FIR भी हुई, विधायक संजय पाठक की नाराजगी पड़ गई भारी
कटनी जिले के बरही कालेज में विधायक संजय पाठक की नाराजगी के बाद यहां के प्राचार्य आरके वर्मा पर कड़ी कार्रवाई की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं ट्विटर पर प्राचार्य को निलंबित करने की जानकारी दी। इसके साथ ही प्राचार्य पर बरही थाने में FIR भी दर्ज कराई गई है। आपको बता दें कि विधायक संजय पाठक के दौरे के दौरान कालेज की छात्राओं ने प्राचार्य पर गम्भीर आरोप लगाए थे।
गत दिनों विधायक संजय पाठक से यहां की छात्राओं ने शिकायत की थी जिसके बाद विधायक श्री पाठक ने कलेक्टर को जांच करने के लिए कहा था। कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा गठित जांच समिति ने मंगलवार को शासकीय महाविद्यालय बरही पहुंचकर छात्राओं के उत्पीड़न मामले की शिकायत के संबंध में विस्तृत जांच की। जांच समिति ने कार्यालयीन स्टाफ ,प्राचार्य और कालेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मिलाकर करीब 150 लोगों के कथन कलमबद्ध किए। जांच समिति ने प्रथम दृष्टया प्राचार्य डॉ आर के वर्मा पर लगे आरोप को आंशिक रूप से सही पाया।
जांच समिति ने अपने जांच प्रतिवेदन में शासकीय महाविद्यालय बरही के प्राचार्य डॉक्टर आरके वर्मा को तत्काल प्रभाव से कॉलेज से हटाने और अन्य योग्य प्राध्यापक को प्राचार्य का प्रभार सौंपने की अनुशंसा की गई तथा उन्हें जबलपुर अटैच कर दिया गया साथ ही जांच समिति ने प्राचार्य के विरुद्ध विभागीय जांच संस्थित कर अभिलेखों व दस्तावेज के आधार पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की भी अनुशंसा की अब पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है।
news updating..
You must be logged in to post a comment.