विधायक संजय पाठक की नाराजगी के बाद बरही कालेज प्राचार्य जबलपुर अटैच, छात्राओं ने लगाए थे गम्भीर आरोप
Katni बरही कालेज के प्रभारी प्राचार्य आर. के. वर्मा का ट्रांसफर कर उन्हें जबलपुर अटैच कर दिया गया है। गत दिनों विधायक संजय पाठक से शिकायत करते कालेज की छात्राओं ने प्राचार्य पर उत्पीड़न के गम्भीर आरोप लगए थे। इन आरोपों के बाद विधायक श्री पाठक ने नाराजगी व्यक्त करते कलेक्टर को इसकी जांच करने कहा था।
कलेक्टर ने तीन सदस्यीय टीम से इन आरोपों की जांच कराई थी जांच कमेटी ने भी आरोपों की प्रथम दृष्टया सही पाया जिसके बाद कलेक्टर ने प्राचार्य पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था आज उच्च शिक्षा विभाग ने विधायक संजय पाठक की नाराजगी तथा कलेक्टर की अनुशंसा पर प्राचार्य को स्थानांतरित कर दिया।
जारी आदेश क्रमांक 1072 / आउशि / शा-2 / 23, म0प्र0 राज्य शासन के आदेश क्रमांक एफ 1-112/ 2012/38 – 1, दिनांक 13.09.12 के द्वारा आयुक्त को प्रदत्त अधिकारों के अंतगर्त डॉ० आर.के.वर्मा, सहायक प्राध्यापक राजनीतिशास्त्र, शासकीय
महाविद्यालय, बरही जिला कटनी को प्रशासकीय कार्यों हेतु कार्यालय क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा जबलपुर में आदेश दिनांक से 02 माह की अवधि के लिए एतद् द्वारा डिप्लायमेंट किया जाता है।
विधायक संजय पाठक ने कहा कि बेटियों से किसी भी तरह की अभद्रता या उन्हें परेशान करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।
You must be logged in to post a comment.