Carefull: Google इमेज सर्च में जुड़ा नया टूल, फर्जी AI तस्वीरों की करेगा पहचान
Carefull: Google इमेज सर्च में जुड़ा नया टूल, फर्जी AI तस्वीरों की करेगा पहचान Google ने अपने इमेज सर्च इंजन में दो टूल जोड़े हैं जो फर्जी खबरों पर लगाम लगाने के लिए हैं।
गूगल ने About this image नाम से एक फीचर पेश किया है जो कि किसी भी AI फोटो की पहचान कर सकेगा। कई सारे एआई टूल के आ जाने के बाद फर्जी एआई तस्वीरों की भरमार हो गई है।
ऐसे में Google का यह टूल बड़े काम का साबित होने वाला है। 2022 Poynter की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेट की दुनिया में 62 फीसदी लोग हर रोज या सप्ताह में एक बार गलत सूचना के संपर्क में आते हैं। गूगल ने अपने इस फीचर के बारे में ब्लॉग में जानकारी दी है।
अपने इस टूल की मदद गूगल इमेज सर्च इंटरनेट पर मौजूद किसी भी तरह के फर्जी एआई फोटो की पहचान करेगा। इसका फायदा यह होगा कि आप किसी भी फोटो को डाउनलोड करके शेयर करने से पहले यह जान पाएंगे कि वह फोटो वास्तविक है या एआई के द्वारा बनाई गई है।
इसके अलावा गूगल ने यह भी कहा है कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर मौजूद सभी तस्वीरों के साथ यह भी मार्क लगाएगा कि वह किस टूल की मदद से बनाई गई है। इस मार्क के साथ इमेज को अपनी खबरों में इस्तेमाल करने के लिए क्रिएटर्स इन मार्क का भी क्रेडिट के तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे। गूगल अपनी इमेज सर्च को बेहतर बनाने के लिए Midjourney और Shutterstock के साथ काम कर रहा है।
You must be logged in to post a comment.