FEATUREDJOB ALERTLatestyashbharatअंतराष्ट्रीयउत्तरप्रदेशदिल्‍लीराष्ट्रीयव्यापार

UGC: Single Click पर देश के सभी 1074 विश्वविद्यालयों की जानकारी मिलेगी, स्टूडेंट फ्रेंडली वेबसाइट लांच

UGC: Single Click पर देश के सभी 1074 विश्वविद्यालयों की जानकारी मिलेगी, स्टूडेंट फ्रेंडली वेबसाइट लांच छात्रों और अभिभावकों को अब देश के सभी 1074 विश्वविद्यालयों से जुड़ी जानकारियां एक क्लिक पर मिलेंगी। उच्च शिक्षण संस्थान अब दाखिले के नाम पर छात्रों और अभिभावकों को गलत जानकारी देकर भ्रमित नहीं कर पाएंगे।

छात्रों की सुविधा के मकसद से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत अपनी वेबसाइट को दोबारा डिजाइन किया है। यूजीसी अध्यक्ष प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने सोमवार को स्टूडेंट फ्रेंडली वेबसाइट को लांच किया। इसमें सभी विश्वविद्यालय, विश्वविद्यालयों के वर्ग, उनकी स्थापना, मान्यता, दाखिला, कोर्स, पाठ्यक्रम आदि की सभी जानकारी मिलेगी।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों और छात्रों और अभिभावकों की दिक्कतों को दूर करने के मकसद से यूजीसी वेबसाइट को दोबारा तैयार किया गया है। वेबसाइट खोलते ही कोई भी छात्र और अभिभावक को आसानी से विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों की जानकारी मिल जाया करेगी। दाखिले से पहले छात्र और अभिभावक विश्वविद्यालयों से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे। विश्वविद्यालय दाखिले के नाम पर छात्रों और अभिभावकों को गलत जानकारियों को लेकर भ्रमित नहीं कर पाएंगे। विश्वविद्यालयों की बाकायदा निगरानी भी की जाएगी।

इसे भी पढ़ें-  Mahua Moitra's Membership Terminated: महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्‍यता समाप्‍त, वोटि‍ंग के जरि‍ए लि‍या यह फैसला

देश में 21 फर्जी विश्वविद्यालय

देश में कुल 21 फर्जी विश्वविद्यालय हैं। इसमें सबसे अधिक देश की राजधानी में आठ विश्वविद्यालय फर्जी हैं। जबकि दो पश्चिम बंगाल,एक पुदुचेरी, दो ओड़िशा,एक महाराष्ट्र, एक केरल, एक कर्नाटक और दो आंध्र प्रदेश में हैं।

एनईपी से जुड़ी जानकारी उत्साह पोर्टल में मिलेगी

प्रोफेसर कुमार ने बताया कि एनईपी 2020 के तहत 10 प्रमुख क्षेत्रों डिजिटल लर्निंग, उद्योग संस्थान गठजोड़, अकादमिक शोध, अंतरराष्ट्रीयकरण, भारतीय ज्ञान परंपरा आदि से संबंधित सुझावों के अनुपालन की प्रगति और प्रयासों से जुड़ी जानकारियां व सुझाव के लिए ‘उत्साह पोर्टल’ (अंडरटेकिंग ट्रांसफॉरमेटिव स्ट्रेटेजी एंड एक्शन इन हायर एजुकेशन) शुरू किया गया है। पोर्टल को तैयार करने में आईआईटी, एनआईटी, आईआईएसईआर समेत कई दिग्गज संस्थानों ने मदद और राय दी है।

इसे भी पढ़ें-  Lakhpati Bahana Yojana In MP: शि‍वराज सि‍ंह चौहान का बड़ा बयान, अब बहनों को लाडली से लखपति बहना बनाने के लिए नीतियां तैयार, जानि‍ए कैसे मि‍लेगा इसका लाभ

स्कॉलरशिप की जानकारी

यूजीसी वेबसाइट को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की जरूरत के अनुरूप नये तरीके से तैयार किया गया है। डिजिटल माध्यम से उच्च शिक्षा से जुड़ी जानकारियां और योजनाओं को छात्र और अभिभावक आसानी से समझ सकते हैं। नयी वेबसाइट को विश्वविद्यालयों, कालेजों, प्रोफेसर और छात्रों की सुविधा के हिसाब से तैयार किया गया है, ताकि उन्हें जरूरत के आधार पर जानकारी मिल सके। यहां पर कोर्स, डिजिटल लर्निंग आउटकम और रिजल्ट की जानकारी भी मिलेगी। गुणवत्ता युक्त उच्च शिक्षा, विश्वविद्यालय और कॉलेजों में बदलाव ,कौशल विकास, इंटर्नशिप, स्टार्टअप, स्कॉलरशिप, विनियमन, दिशानिर्देश, प्लेसमेंट, विदेशी विवि आदि की अलग-अलग जानकारियां भी मिलेगी।

इसे भी पढ़ें-  RBI Repo Rate: रेपो रेट 6.5% पर स्थिर, ब्याज दरों में नहीं होगा कोई बदलाव

‘प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस’ पोर्टल आज से शुरू

उच्च शिक्षण संस्थानों में 10% पदों पर प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस से पेशेवर विशेषज्ञों को नियुक्ति होगी। किसी भी आयु वर्ग और डिग्री के बिना अपने-अपने क्षेत्रों के दिग्गज यहां प्रोफेसर के रूप में सेवाएं दे सकेंगे। विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ जोड़ा जाएगा, ताकि छात्रों को उन विषयों का बेहतर ज्ञान और अनुभव प्राप्त हो। इसके लिए ‘प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस’ पोर्टल लांच किया गया है।