Electric Bus Hub In Indore: इंदौर बन रहा इलेक्ट्रिक बस निर्माण का हब, पीथमपुर में एक साल में शुरू होगा प्लांट
Electric Bus Hub In Indore: इंदौर बन रहा इलेक्ट्रिक बस निर्माण का हब, पीथमपुर में एक साल में शुरू होगा प्लांट। पिनेकल मोबिलिटी प्रालि कंपनी एक साल में पीथमपुर के सेक्टर सात में 200 करोड़ रुपये निवेश करेगी।
आटोमोबाइल क्षेत्र में लंबे समय से इंदौर के समीप स्थित पीथमपुर में कई इंडस्ट्री वाहनों का निर्माण कर रही हैं।
आटोमाबाइल्स के साथ अब पीथमपुर इलेक्ट्रिक बस निर्माण का हब भी बनने जा रहा है। पिनेकल मोबिलिटी प्रालि कंपनी एक साल में पीथमपुर के सेक्टर सात में 200 करोड़ रुपये निवेश कर अपने प्लांट में इलेक्ट्रिक बसों का निर्माण शुरू करेगी। पुणे बेस पिनेकल कंपनी यूरोपियन कंपनी वीडीएल कंपनी के साथ सेक्टर सात की 50 एकड़ जमीन पर अपनी फैक्ट्री का संचालन करेगी।
मप्र औद्योगिक विकास निगम द्वारा एक माह में कंपनी को फैक्ट्री के निर्माण के लिए जमीन आवंटित करने की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। गौरतलब है कि कंपनी वर्तमान में पीथमपुर में वाहनों के आटो पार्ट्स, लग्जरी सीट्स, विंडो, स्टेयरिंग सहित अन्य उपकरण तैयार कर वाहन निर्माण करने वाली कंपनियां फोर्स मोटर्स, टाटा और अशोक लीलेंड को उपलब्ध करवा रहा है। कंपनी के डिप्टी डिविजनल मैनेजर भूपेंद्र जैन के मुताबिक कंपनी द्वारा पुणे में अभी इलेक्ट्रिक बस का निर्माण किया जा रहा है और जल्द ही पीथमपुर में इलेक्ट्रिक बस के निर्माण का प्लांट शुरू किया जाएगा। एमपीआइडीसी से जमीन आवंटन होने के बाद एक साल में हम इलेक्ट्रिक बस निर्माण के लिए प्लांट तैयार कर लेंगे।
पीथमपुर में तैयार इलेक्ट्रिक बस में सफर कर रहे चंडीगढ़ के लोग
एक ओर पिनेकल पीथमपुर में इलेक्ट्रिक बसों के निर्माण के लिए निवेश के लिए तैयारी करने में जुटी है, वहीं आयशर मोटर्स द्वारा पीथमपुर में ही गत साल से इलेक्ट्रिक बसों का निर्माण शुरू भी कर दिया गया है। कंपनी द्वारा चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट कंपनी को 50 इलेक्ट्रिक बसें निर्माण कर दी गई हैं। चंडीगढ़ के लोग पीथमपुर में बनी इलेक्ट्रिक बस में सफर कर रहे हैं। आइशर मोटर्स द्वारा जल्द ही केरल की सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी को 25 इलेक्ट्रिक बसें तैयार कर देने की तैयारी है।