Trainding News: बजरंग दल पर बैन का वादा, मल्लिकार्जुन खरगे को 100 करोड़ का मानहानि का नोटिस
Trainding News: बजरंग दल पर बैन का वादा, मल्लिकार्जुन खरगे को 100 करोड़ का मानहानि का नोटिस। कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद देश का सियासी माहौल और गर्म हो गया है। अब इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों के साथ ही साल 2024 के आम चुनावों को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो चुका है। इस साल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान के साथ ही तेलंगाना के चुनाव होना है। महाराष्ट्र की सियासत में भी हलचल जारी है।
-
मल्लिकार्जुन खरगे को नोटिस
पंजाब में संगरूर जिला अदालत ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को नोटिस भेजा है। सिविल जज (सीनियर डिवीजन ) रमनदीप कौर ने 100 करोड़ रुपए के मानहानि केस में खरगे को सम्मन जारी करते हुए 10 जुलाई को तलब किया है। हिंदू सुरक्षा परिषद बजरंग दल हिंद के संस्थापक हितेश भारद्वाज ने यह याचिका दायर की थी। आरोप है कि खरगे ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव दौरान बजरंग दल की तुलना देश विरोधी संगठनों से करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार सत्ता में आने पर बजरंग दल पर पाबंदी लगाई जाएगी। दस जुलाई 2023 को संगरूर अदालत में तलब किया है।
You must be logged in to post a comment.