कर्नाटक के 10 अमीर प्रत्याशियों का क्या हुआ?: केवल दो उम्मीदवार आगे, 1633 करोड़ की संपत्ति के बावजूद ये पीछे
कर्नाटक के 10 अमीर प्रत्याशियों का क्या हुआ?: केवल दो उम्मीदवार आगे, 1633 करोड़ की संपत्ति के बावजूद ये पीछे कर्नाटक विधानसभा का चुनावी परिणाम आज घोषित होगा। शुरूआती रूझान आने शुरू हो गए हैं। इससे ये मालूम चलने लगा है कि चुनाव में कौन आगे चल रहा है और कौन पीछे? इस बार चुनावी मैदान में 224 विधानसभा सीटों पर कुल 2615 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई है। सबसे ज्यादा बेलगाम जिले की 18 विधानसभा सीटों से 187 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में 1087 करोड़पति हैं।
प्रत्याशी और संपत्ति आगे या पीछे?
यूसुफ शरीफ, चिकपेट विधानसभा सीट, 1,633 करोड़ रुपये (निर्दलीय) पीछे
एन नागाराजू, होसाकोटे विधानसभा सीट, 1,609 करोड़ रुपये (भाजपा)
डीके शिवकुमार, कनकपुरा विधानसभा सीट, 1,413 करोड़ रुपये (कांग्रेस) आगे
प्रियकृष्ण, गोविंदराजनगर विधानसभा सीट, 1156 करोड़ रुपये (कांग्रेस)
सुरेश, हेबल विधानसभा सीट 648 करोड़ रुपये (कांग्रेस)
एनए हरीस, शांतिनगर विधानसभा सीट, (कांंग्रेस), 439 करोड़ रुपये पीछे
एचके सुरेश, बेलूर विधानसभा सीट, (भाजपा) 435 करोड़ रुपये आगे
के नारायण राजू, बोमनहल्ली विधानसभा सीट, जेडीएस, 416 करोड़ रुपये
अनिल एच लड, बेलार सिटी विधानसभा, जेडीएस, 380 करोड़ रुपये पीछे
देशपांडे रघुनाथ, हलियाल, कांग्रेस, 363 करोड़ रुपये
चार के पास एक हजार करोड़ से ज्यादा की दौलत
कर्नाटक में अमीर प्रत्याशियों की भरमार है। आंकड़ें देखें तो प्रत्याशियों की औसत दौलत 12 करोड़ से ज्यादा की है। चार उम्मीदवार ऐसे रहे, जिनके पास एक हजार करोड़ से ज्यादा की दौलत है। 592 उम्मीदवार ऐसे थे, जिनके पास पांच करोड़ या इससे अधिक की संपत्ति है।
272 प्रत्याशियों के पास दो से पांच करोड़ रुपये की संपत्ति है। 493 उम्मीदवारों के पास 50 लाख से दो करोड़ रुपये तक की संपत्ति है। 578 उम्मीदवारों ने चुनावी हलफनामे में बताया कि उनके पास दस लाख से 50 लाख रुपये तक की दौलत है। 651 प्रत्याशी ऐसे भी रहे, जिनके पास 10 लाख से कम की संपत्ति है।
ये हैं सबसे ज्यादा संपत्ति वाले विधायक
-
यूसुफ शरीफ : बीबीएमपी सेंट्रल जिले की चिकपेट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे यूसुफ शरीफ कर्नाटक के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। यूसुफ के पास कुल 1,633 करोड़ रुपये की दौलत है। इसमें 85 करोड़ रुपये की चल और बाकी अचल संपत्ति है। यूसुफ के पास दो कार और दो स्कूटी है। यूसुफ रॉल्स रॉयस कार से चलते हैं। अपने हलफनामे में उन्होंने इसकी कीमत दो करोड़ बताई है।
-
एन नागाराजू : बेंगलुरु ग्रामीण की होसाकोटे विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे एन नागाराजू कर्नाटक के दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। नागाराजू के पास कुल 1,609 करोड़ रुपये की दौलत है। इसमें 536 करोड़ रुपये की चल और बाकी अचल संपत्ति है।
-
डीके शिवकुमार : कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार सूबे के तीसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। शिवकुमार के पास कुल 1,413 करोड़ रुपये की दौलत है। इसमें 273 करोड़ रुपये की चल और बाकी अचल संपत्ति है।
-
प्रियकृष्ण : बीबीएमपी दक्षिण जिले की गोविंदराजनगर से चुनाव लड़ रहे प्रियकृष्ण के पास 1156 करोड़ रुपये की दौलत है। प्रियकृष्ण कांग्रेस के टिकट पर मैदान में हैं। प्रियकृष्ण के पास कुल 935 करोड़ से ज्यादा की चल और 221 करोड़ की अचल संपत्ति है।
You must be logged in to post a comment.